अपडेटेड 5 January 2024 at 08:50 IST

'अगली बार भारत आना तो...' रोहित ने केपटाउन टेस्ट जीतकर दिया ऐसा बयान, दुनियाभर में हड़कंप मच गई

Cape Town Pitch: केपटाउन में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Follow :  
×

Share


rohit sharma comment on pitch | Image: x

Rohit Sharma News: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट मैच में पिच को लेकर बवाल मचा हुआ है। केपटाउन में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। हिटमैन ने सीधे-सीधे शब्दों में कह दिया कि हम किसी भी मुश्किल पिच पर खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन बाकी टीमें भी ये गांठ बांध लें कि जब वो भारत टेस्ट सीरीज खेलने आएं तो पिच को लेकर हंगामा ना मचाए।

रोहित शर्मा का बड़ा बयान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब तक भारत में हर कोई अपना मुंह बंद रखता है और भारतीय पिचों के बारे में शिकायत नहीं करता, तब तक मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है। आप यहां खुद को चुनौती देने आते हैं और जब लोग भारत आते हैं तो यह भी चुनौतीपूर्ण होता है।

रोहित ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि भारत में पिचें स्पिन करेंगी लेकिन लोगों को यह पसंद नहीं है क्योंकि यह पहली गेंद से टर्न लेती है लेकिन अगर यह पहली गेंद से सीम करती है तो क्या यह ठीक है? यह उचित नहीं है।

रोहित शर्मा ने क्यों दिया ये बयान?

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं इस बात से हैरान हूं कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पिच को खराब रेटिंग मिली थी। अहमदाबाद में हुए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज ने शतक जड़ा, गेंदबाजों को भी मदद मिली फिर वो पिच खराब कैसे हुई? बता दें कि जब भी कोई एशिया से बाहर की टीम भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आती है तो वो पिच को लेकर काफी शोर मचाती है। सोशल मीडिया पर भी वो पिच को बेकार बताते हैं क्योंकि उनके बल्लेबाज भारतीय स्पिनर के आगे घुटने टेक देते हैं। वहीं भारतीय टीम पिछले 4-5 सालों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में मुश्किल पिच पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कभी किसी कप्तान ने इसको लेकर शिकायत नहीं की।

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने LIVE मैच में कोहली के सामने दी गाली, देखते रह गए सिराज, VIDEO मचा रहा धमाल

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 January 2024 at 08:50 IST