अपडेटेड 21 November 2024 at 17:16 IST

BREAKING: रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की डेट हुई कंफर्म, इस दिन भारतीय टीम से जुड़ेंगे कप्तान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज में सिर्फ एक दिन बचा है। इस बीच एक बड़ी खबर आई है। भारतीय कप्तान रोहित के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की तारीख कंफर्म हो गई है।

Follow :  
×

Share


रोहित शर्मा | Image: BCCI

AUS v IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ( Border Gavaskar Trophy ) को लेकर भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ), दोनों टीमें तैयार हैं। कल शुक्रवार, 22 नवंबर को पर्थ (Perth) में सीरीज का आगाज होगा। पर्थ (Perth) में शुरुआती टेस्ट मैच से पहले बड़ी खबर आ रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचने की तारीख कंफर्म हो गई है। 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं। उनके 24 नवंबर को पर्थ में ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम में शामिल होने की उम्मीद है। दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित (Rohit) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने में देरी हुई है।

बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) 10 से 11 नवंबर के बीच तीन बैचों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रवाना हुई थी, लेकिन रोहित (Rohit) अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टीम के साथ नहीं जा पाए थे। 15 नवंबर को रोहित (Rohit) के घर बच्चे का जन्म हुआ। उनकी पत्नी रितिका (Ritika) ने बेटे को जन्म दिया। तब से ही रोहित (Rohit) की ऑस्ट्रेलिया यात्रा अटकलों का विषय बनी हुई है। मगर अब रोहित (Rohit) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचने की तारीख सामने आ गई है।

रोहित खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच

कुछ रिपोर्टों में हालांकि ये दावा किया गया था कि रोहित (Rohit) शुक्रवार, 22 नवंबर को सुबह शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से काफी पहले पर्थ (Perth) में होंगे, लेकिन हमेशा से ये स्पष्ट था कि वो देरी से ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित (Rohit) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि वो रविवार, 24 नवंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे। 

जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा 30 नवंबर को प्राइम मिनिस्टर्स 11 के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच में भी खेलेंगे। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में जहां लादेन जैसे खतरनाक आतंकी ने बनाया अड्डा, PCB वहां ले गया चैंपियंस ट्रॉफी; बवाल तय

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 November 2024 at 16:50 IST