अपडेटेड 24 December 2024 at 12:20 IST
'इसकी चिंता आप मत करो...' मेलबर्न टेस्ट से पहले किस सवाल पर झल्लाए रोहित? गुस्से में दिया ये जवाब
Rohit Sharma PC: मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैटिंग पोजिशन और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बातचीत की।
Rohit Sharma Press Conference: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। गुरुवार, 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैच से जुड़े कुछ अहम सवालों का जवाब दिया। इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो भारतीय कप्तान थोड़े चिढ़ गए और मजेदार जवाब दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए थे और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसके बाद जब दूसरे मैच में रोहित शर्मा आए तो उन्होंने खुद साफ कहा कि अगले मुकाबले में राहुल की ओपन करेंगे। एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट में रोहित शर्मा छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों गुस्साए रोहित शर्मा?
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि मेलबर्न में वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो भारतीय कप्तान ने कहा, ''आप इसकी चिंता मत कीजिए। ये सोचना मेरा काम है। ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं देना चाहता। टीम के लिए जो भी अच्छा और फायदेमंद होगा हम उसके हिसाब से फैसला करेंगे।''
बता दें कि इस साल रोहित शर्मा का फॉर्म बेहद खराब रहा है। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि पिछली 7 टेस्ट पारियों में उनका औसत 12 से भी कम रहा है और उन्होंने इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतक ठोके हैं।
विराट कोहली पर क्या बोले रोहित शर्मा?
मेलबर्न टेस्ट से पहले जब रोहित शर्मा से ये पूछा गया कि मॉडर्न ग्रेट विराट कोहली लगातार ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद पर आउट हो रहे हैं, इसके बारे में आप क्या सोचते हैं तो टीम इंडिया के कप्तान ने दिलचस्प जवाब दिया। हिटमैन ने अपने साथी का समर्थन करते हुए कहा कि जैसा कि आपने अभी कहा कि वो मॉडर्न डे ग्रेट हैं, इसलिए आधुनिक समय के महान लोग मुद्दों पर काबू पाने के लिए अपना रास्ता खोज लेते हैं।
बता दें कि पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने के बाद विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है। एक बार फिर ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों को छेड़खानी करते हुए वो आउट हो रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में वो इस कमजोरी से कैसे निजात पाते हैं।
इसे भी पढ़ें: मेलबर्न में भारत के साथ धोखा! ऑस्ट्रेलिया को मिली फ्रेश और टीम इंडिया को 'Used' पिच, क्यूरेटर ने बताया सच
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 December 2024 at 12:20 IST