अपडेटेड 27 October 2024 at 09:46 IST

तेरी जीत मेरी जीत तेरी हार... सीढ़ियों पर फिर गले मिले रोहित-कोहली, याद आया वर्ल्ड कप, इमोशनल VIDEO

Virat Kohli-Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ जिसे देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं।

Follow :  
×

Share


पुणे टेस्ट हारने के बाद गले मिले रोहित-कोहली | Image: X

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट ( Pune Test) में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और विराट कोहली ( Virat Kohli ) का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा। सोशल मीडिया पर फैंस इन दोनों को ट्रोल तो कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोहली और रोहित पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं।

इस वीडियो को देखकर फैंस फ्लैशबैक में चले गए हैं। 29 जून 2024 वो तारीख है जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूलेंगे। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। बारबाडोस में इतिहास रचने के बाद जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर मिले तो दोनों भावुक हो गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के बाद एक बार फिर यही नजारा देखने को मिला।

कोहली-रोहित मिले गले, याद आया वर्ल्ड कप

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया। पिछले 12 सालों से टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी, लेकिन अब ये दबदबा खत्म हो गया। इस हार से टीम इंडिया के खिलाड़ी भी निराश थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देख सकते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा एक दूसरे को गले लगा रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो दोनों एक दूसरे से बोल रहे हों कि हम जीत में भी साथ थे और हार में भी साथ रहेंगे।

गंभीर का रिएक्शन भी वायरल

पुणे टेस्ट के बाद वायरल हुए इस वीडियो में देख सकते हैं कि जब विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा एक दूसरे से गले मिल रहे थे तब उनके पीछे गौतम गंभीर भी थे। टीम इंडिया के हेड कोच का चेहरा उतरा हुआ था लेकिन उन्होंने विराट कोहली की पीठ थपथपाकर उनका हौसला बढ़ाया। 

बता दें कि जब भारत ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच थे। बारबाडोस में जब कोहली-रोहित गले मिल रहे थे तब द्रविड़ उनके पीछे थे और उन्होंने दोनों की पीठ थपथपाई थी। फैंस दोनों वीडियो को एक दूसरे से रिलेट कर इमोशनल हो रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: '12 साल में एक बार तो...' न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धोया तो रोहित शर्मा ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?




 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 09:46 IST