अपडेटेड 27 February 2023 at 10:47 IST
Shardul की संगीत में पहुंचे Rohit Sharma और Shreyas Iyer, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल
Shardul Thakur की संगीत सेरेमनी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर हुए शामिल।
शादियों के सीजन में केएल राहुल और अक्षर पटेल की शादी की शादी के बाद से अब टेस्ट क्रिकेट के 'लॉर्ड' शार्दुल भी 27 फरवरी को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ शादी करेंगे। महाराष्ट्र के कर्जत में शार्दुल अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेंगे। कपल की शादी की प्रीवेडिंग फंक्शन की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें शार्दुल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के साथ नजर आ रहे हैं।
बीती रात शार्दुल की संगीत सेरेमनी थी जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नजर आए। श्रेयस अय्यर हल्दी की रात भी फंक्शन में दिखाई दिए थे दोनों खिलाड़ी (रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे।
ये पढ़ें- Shardul Thakur Wedding: राहुल-अक्षर के बाद अब शार्दुल चढ़ेंगे घोड़ी, कौन हैं उनकी दुल्हनिया?
मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे शार्दुल ठाकुर
क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर मराठी रीति रिवाज से शादी कर रहें हैं। दोनों के प्रीवेडिंग फंक्शन हो गए हैं। वे 27 फरवरी के पूरे रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने में बिजी शार्दुल की जगह उनकी होने वाली पत्नी मिताली ने शादी का पूरा अरेंजमेंट किया है। शादी में कपल के करीबी दोस्त और फैमली के लोग शामिल हुए हैं। शार्दुल की हल्दी की तस्वीरें और हल्दी की रात में किया डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
क्या करती हैं शार्दुल की मंगेतर मिताली पारुकर?
क्रिकेटर शार्दुल और मिताली दोनों पहले ही शादी करने वाले थे। इससे पहले दोनों ने 2021 में सगाई थी। जब मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में एक बड़ी पार्टी रखी गई थी जिसमें परिवार और कपल के फ्रेडज शामिल हुए थे। बता दें कि,मिताली एक बिजनेस वुमन हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 February 2023 at 10:47 IST