अपडेटेड 5 January 2024 at 09:42 IST

रोहित शर्मा ने LIVE मैच में कोहली के सामने दी गाली, देखते रह गए सिराज, VIDEO मचा रहा धमाल

Rohit Sharma Abuses: सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लाइव मैच के दौरान गाली देते नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


रोहित शर्मा ने दी गाली | Image: x

Rohit Sharma Viral Video: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने ना सिर्फ सीरीज को ड्रॉ कराया बल्कि केपटाउन में पहली बार जीत का स्वाद भी चखा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लाइव मैच के दौरान गाली देते नजर आ रहे हैं। हिटमैन शायद भूल गए कि वो शॉट लेग पर खड़े हैं जो स्टंप माइक के बेहद करीब है और उन्होंने जो कहा वो माइक में कैद हो गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा ने LIVE मैच में दी गाली

केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब साउथ अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब एक लम्हा ऐसा आया जब भारतीय टीम ने DRS लेनी चाही। मोहम्मद सिराज की गेंद पर प्रोटियाज बल्लेबाज बर्गर चकमा खा गए और गेंद उनके पैड पर लगी। जब गेंदबाज ने रोहित शर्मा से पूछा तो उन्होंने गाली देते हुए कहा कि ले लेते हैं वैसे भी 3-3 रिव्यू बचे हुए हैं।

रोहित को मिला कोहली का साथ

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जब गाली देते हुए DRS लेने की बात की तो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी उनका साथ दिया। स्टंप माइक में उनकी आवाज भी कैद हो गई। कोहली ने कहा, ''हां ले ले हो सकता है इन्साइड एज लगा हो।'' दोनों की ये बातचीत और रोहित शर्मा की गाली देख मोहम्मद सिराज हंसने लगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में रचा इतिहास

रोहित शर्मा एशिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिनके अंदर किसी टीम ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हराया है। गौर करने वाली बात ये भी है कि रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। अब भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम भारत में आकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

इसे भी पढ़ें: 'भारत में मुंह बंद रखना नहीं तो...' SA को केपटाउन में हराने के बाद रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया?


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 January 2024 at 08:02 IST