अपडेटेड 11 February 2024 at 22:20 IST
Rivaba Jadeja को आया भयंकर गुस्सा, ससुर के बारे में पूछा गया तो तिलमिला गईं जडेजा की पत्नी
Rivaba Jadeja: रविंद्र जडेजा और उनके पिता के बीच का अभी युद्ध खत्म भी नही हुआ था कि अब जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का भी पहला रिएक्शन सामने आ गया है।
Ravindra Jadeja wife Rivaba Jadeja Reaction: रविंद्र जडेजा और उनके पिता के बीच का अभी युद्ध खत्म भी नही हुआ था कि अब जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का भी पहला रिएक्शन सामने आ गया है।
कुछ दिनों पहले ही रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने रिवाबा जडेजा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शादी के बाद से जडेजा की पत्नी ने उन्हें परिवार से अलग कर दिया।
जडेजा के पिता ने जडेजा और उनकी वाइफ रिवाबा पर लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा गुजरात के जामनगर में चार मंजिला बंगले में रहते हैं। वहीं उनके पिता उसी शहर में रहने के बावजूद अपने पुराने 2 बीएचके फ्लैट में रहते हैं। रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने अपने बेटे के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, "मेरे पास गांव में कुछ जमीन है। मैं अपना खर्च अपनी पत्नी की 20,000 रुपए की पेंशन से चलाता हूं। मैं 2 बीएचके फ्लैट में अकेला रहता हूं। मेरे पास एक घरेलू सहायिका है जो मेरे लिए खाना बनाती है। मैं अपना जीवन अपनी शर्तों पर जी रहा हूं। मेरे पास जो 2 बीएचके फ्लैट है उसमें अभी भी रवींद्र के लिए एक अलग कमरा है, जिसको मैने उसकी यादों से सजा के रखा है।"
रिवाबा के परिवार बालों के लिए जडेजा ने खरीदा बंगला: जडेजा के पिता
इसी के साथ अनिरुद्ध सिंह ने जडेजा की पत्नी रिवाबा के घर वालों पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने जडेजा के पैसों से 2 करोड़ का बंगला खरीदा है। इन सारे वाद-विवाद के बीच रिवाबा जडेजा जो बीजेपी विधायक हैं, वे हाल ही में एक कार्यक्रम में दिखीं। जब रिपोर्ट्स ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो पहले तो वे काफी परेशान दिखीं उसके बाद उन्होंने कहा कि इस सवाल को सार्वजनिक तौर पर ना पूछकर आप हमसे पर्सनली इस बारे में बात करें।
रिवाबा जडेजा ने पत्रकारों से कहां कि,
"आप यहां आकर मुझसे ये सवाल क्यों कर रहे हैं? अगर आपको इसके बारे में कुछ बात करनी है तो सीधे मुझे कॉन्टैक्ट कीजिए।"
आपको बता दें कि जब जडेजा के पिता ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे तब रवींद्र जडेजा ने कहा, इंटरव्यू में पिता की कही गई हर बात गलत और बिना मतलब की है। उन्होंने सिर्फ एक पक्ष की बात बताई है, जिसका मैं पूरी तरह से खंडन करता हूं। मेरी वाइफ की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मैं सार्वजनिक कुछ न कहूं वही अच्छा है।
यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja को यादकर रक्षाबंधन के दिन क्यों रोती हैं उनकी बहन? पिता का भावुक करने वाला खुलासा - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 February 2024 at 22:20 IST