अपडेटेड 13 March 2025 at 06:59 IST
ऋषभ पंत की बहन की शादी में MS Dhoni ने बांधा समां, गौतम गंभीर के साथ खिंचवाई तस्वीर; खुलकर नाचे सुरेश रैना, VIDEO
Rishabh Pant Sister Wedding: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बड़ी बहन की शादी में इस वक्त क्रिकेट जगत की महान हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है।
Rishabh Pant Sister Wedding: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बड़ी बहन की शादी में इस वक्त क्रिकेट जगत की महान हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है। मसूरी में हो रही पंत की बहन की शादी में एमएस धोनी, सुरेश रैना से लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर तक पहुंचे।
इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान जिन्हें ‘कैप्टन कूल’ के नाम से भी जाना जाता है, वे इस पूरी शादी में काफी इंजॉय करते दिखे। संगीत सेरेमनी से सामने आए वीडियो में धोनी दमादम मस्त कलंदर गाने पर जमकर थिरकते दिखाई दिए। इसके कुछ ही समय बाद धोनी का एक और वीडियो वायरल होने लगा जिसमें वे 'तू जाने न' गाने पर समां बांधते नजर आए।
'तू जाने न' गाने को इंजॉय करते दिखे धोनी
धोनी और उनकी वाइफ साक्षी ने Stebin Ben के साथ मिलकर फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' का फेमस सॉन्ग गाया। जश्न के माहौल में पूरी तरह से जूबे धोनी ने भी इस गाने को गाया और इस दौरान वे काफी एक्साइटेज दिख रहे थे। साक्षी की शादी में धोनी और उनकी वाइफ आकर्षण का केंद्र बने रहे।
गौतम गंभीर भी पहुंचे मसूरी
सोशल मीडिया पर धोनी की एक और तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ पोज देते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि धोनी और गंभीर 2011 वर्ल्ड कप के समय टीम इंडिया का हिस्सा थे। दोनों ही खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली थी। धोनी मंगलवार सुबह जश्न मनाने के लिए मसूरी पहुंचे, जबकि गौतम गंभीर बुधवार को पार्टी में शामिल हुए। धोनी और सुरेश रैना के साथ ऋषभ पंत के जश्न मनाने की क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
टीम इंडिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
हाल ही में टीम इंडिया ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये खिताब अपने नाम किया था। आपको बता दें कि टीम इंडिया को इस खिताब जीतवाने में हेड कोच गौतम गंभीर ने काफी अहम किरदार निभाया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 06:59 IST