अपडेटेड 25 January 2024 at 20:23 IST

इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं Rishabh Pant! आपने देखा क्या? अश्विन ने किया कन्फर्म

IND vs ENG 1st Test Match: आर अश्विन को पहले टेस्ट के पहले ही दिन ऋषभ पंत की याद आई और उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत मैदान पर खेल रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Rishabh Pant And R Ashwin | Image: AP

IND vs ENG 1st Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला आज से शुरु हो गया। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज, 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरु किया गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं।

खेल खत्म होने के बाद से टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया। आर अश्विन को पहले टेस्ट के पहले ही दिन ऋषभ पंत की याद आई और उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत मैदान पर खेल रहे हैं। Cricket News

ऋषभ पंत की दिलाी याद: अश्विन

आर अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद से प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि, यशस्वी और रोहित ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई जिससे हमें राहत मिलेगी। हो सकता है कल हमारी टीम में से कोई शतक भी जड़ दे जिससे हमारी टीम को और मजबूती मिलेगी।' यशस्वी के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा कि, टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर खेलने से यशस्वी को और फायदा हो रहा है। उसने आईपीएल में बहुत शानदार अंदाज में खेला और अपने टेस्ट करियर में भी वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसने टेस्ट क्रिकेट में हर कहम सोच-समझ के उठाया।

R Ashwin on Yashasvi Jaiswal

अश्विन ने आगे कहा कि, 'उनका लापरवाह रवैया उन्हें कुछ बेहतरीन शॉट खेलने में सक्षम बनाता है। मैं इसका काफी आनंद ले रहा हूं। मुझे कभी-कभी ऐसा लगता है कि जब वो बल्लेबाजी कर रहा होता है कि मैं मैदान पर ऋषभ पंत को देख रहा हूं। ये दोनों बाएं हाथ के स्पिनर की तरह ही बल्लेबाजी करते हैं। जयसवाल के पास बहुत सारे शॉट्स हैं, उनकी रेंज काफी ज्यादा है और इस समय निडर होकर खेलने का उनका रवैया वास्तव में उनकी अच्छी मदद कर रहा है।'

कैसा रहा पहले दिन मैच का हाल?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन और शुभमन गिल 43 गेंद में 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हुई थी। भारत अभी भी इस स्कोर से 127 रन पीछे है।

सबसे अहम बात तो यह है कि भारत ने अभी तक अपनी पहली पारी में 23 ओवर ही बल्लेबाजी की है और एक विकेट गंवाया है। अभी भी उसके तीनों रिव्यू बाकी हैं, लेकिन इंग्लैंड अभी ही अपने तीनों रिव्यू गंवा चुकी है। उसके पास अब इस पारी में अंपायर को चुनौती देने के लिए कोई रिव्यू नहीं बचा है। पहले दिन 11 विकेट गिरे और 365 रन बने।

यह भी पढ़ें- सुरक्षा घेरा तोड़ कोहली के फैन ने छुए Rohit Sharma के पैर, फिर हिटमैन ने जो किया मिनटों में VIRAL - Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 19:45 IST