अपडेटेड 6 March 2024 at 11:10 IST

टेस्ट टीम में जगह नहीं फिर रिंकू सिंह धर्मशाला में क्या कर रहे, डेब्यू करेंगे या कोई और बात?

Rinku Singh Dharamsala: 5वें टेस्ट से पहले धर्मशाला में रिंकू सिंह को देखकर फैंस हैरान हुए। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि रिंकू टेस्ट टीम में नहीं हैं।

Follow :  
×

Share


रिंकू सिंह | Image: AP

IND vs ENG 5th Test Rinku Singh: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार, 7 मार्च से खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम 5 मैचों की शृंखला में 3-1 से आगे है। 5वें टेस्ट से पहले धर्मशाला में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह को देखकर फैंस हैरान हुए। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि रिंकू सिंह टेस्ट टीम में नहीं हैं, फिर वो रोहित एंड कंपनी के साथ क्या कर रहे हैं ये बड़ा सवाल है।

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले  5वें टेस्ट से पहले रिंकू सिंह को टीम इंडिया का बुलावा आया। अगर आप सोच रहे हैं कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल गई है या वो डेब्यू करने वाले हैं तो रुक जाइए क्योंकि ऐसा नहीं है। दरअसल, रिंकू को तो किसी और वजह से धर्मशाला बुलाया गया था। अब सस्पेंस को दूर करते हुए आइए जानते हैं कि कारण क्या है।

धर्मशाला में क्या कर रहे रिंकू सिंह?

एक रिपोर्ट के अनुसार रिंकू सिंह को धर्मशाला इसलिए बुलाया गया ताकि वो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ फोटोशूट करवा सके। ये फोटोशूट आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए था। रिंकू को इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ फोटो क्लिक करते हुए भी देखा गया।

अब भले ही रिंकू सिंह फिलहाल टेस्ट डेब्यू नहीं करने वाले, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका टीम इंडिया के साथ फोटोशूट के लिए शामिल होना इस बात का संकेत देता है कि वो जून में होने वाले मेगा इवेंट में भारतीय टीम के हिस्सा होंगे।

T20 वर्ल्ड कप में रोहित होंगे कप्तान

कुछ दिनों पहले तक इस बात पर सस्पेंस थी कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले मेगा इवेंट में रोहित शर्मा ही टीम को लीड करेंगे। हालांकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे या नहीं, इसपर सस्पेंस बरकरार है। 

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला की सर्द मौसम में इंग्लैंड और उनके प्रशंसकों को लग रहा घर जैसा माहौल


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 07:02 IST