अपडेटेड 8 July 2024 at 11:10 IST

रिंकू है तो मुमकिन है! सिक्सर किंग युवराज के करीब पहुंचे, इस मामले में रोहित-कोहली भी नहीं आसपास

IND vs ZIM T20: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह ने तूफानी बैटिंग कर महफिल लूट ली।

Follow :  
×

Share


जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में बैटिंग करते हुए रिंकू सिंह | Image: BCCI

Rinku Singh IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह ने तूफानी बैटिंग कर महफिल लूट ली। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने महज 22 गेंदों पर 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय महान ऑलराउंडर युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। युवी को सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता था, लेकिन रिंकू जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो दिन दूर नहीं जब उन्हें ने सिक्सर किंग के नाम से जाना जाए।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में खराब प्रदर्शन के 24 घंटे बाद ही टीम इंडिया ने साबित कर दिया कि क्यों वो इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन हैं। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्ले बल्ले से धमाका किया और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए जिम्बाब्वे को 100 रनों से रौंद दिया। नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे रिंकू सिंह ने 218.18 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 48 रन बनाए जिसमें 5 छक्के शामिल हैं। इसके साथ ही वो युवराज सिंह के करीब पहुंच चुके हैं।

युवराज के करीब पहुंचे रिंकू

युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की शुरुआती 12 पारियों में 27 छक्के जड़े थे। इस मामले में रिंकू सिंह भी उनसे कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। इतनी ही पारियों में रिंकू सिंह ने 25 सिक्स जड़ दिए हैं। इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी रिंकू सिंह के आसपास नहीं हैं।

रिंकू सिंह ने जड़ा 104 मीटर लंबा छक्का

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह ने कुल 5 छक्के जड़े। इनमें से एक सिक्स तो मैदान के बाहर चला गया। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिंकू ने शानदार शॉट खेला। उन्होंने तेज गेंदबाज के खिलाफ आगे बढ़कर झन्नाटेदार शॉट खेला और गेंद 104 मीटर दूर चली गई। उनके इस छक्के को देखकर गेंदबाज भी हक्का-बक्का रह गया।

भारत-जिम्बाब्वे मैच में क्या हुआ?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में मेजबान ने टीम इंडिया को बुरी तरह हरा दिया। दूसरे मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने शानदार वापसी की। अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 234 रन टांग दिए। इस स्कोर तक पहुंचाने में रिंकू सिंह का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने आते ही छठे गियर में बल्लेबाजी शुरू की और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। रिंकू ने 22 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी खेली।  इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 134 रन बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 100 रनों से जीत लिया। 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ नाम नहीं काम भी एक... रोहित की राह पर अभिषेक, 'स्पेशल कनेक्शन' देख आप भी चौंक जाएंगे


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 10:17 IST