अपडेटेड 27 December 2024 at 10:07 IST
कोहली को गुनहगार बता रहे पोंटिंग की खुली पोल, जब 19 साल के हरभजन को मारा था धक्का, VIDEO देख आएगा गुस्सा
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 19 साल के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास को विराट कोहली ने धक्का मार दिया और उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
Virat Kohli-Sam Konstas Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बड़ा विवाद हुआ। 19 साल के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास को विराट कोहली ने धक्का मार दिया और उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने विराट कोहली को फटकार लगाई और पूर्व भारतीय कप्तान ने भी अपनी गलती मान की। हालांकि, कोहली ने जिस खिलाड़ी को धक्का मारा उसने अपने इंटरव्यू में साफ कहा कि ये टक्कर गलती से हुई और इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर ये सब होते रहता है। जहां एक तरफ सैम कोंस्टास के इस बयान की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ फैंस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग पर भड़के हुए हैं।
फैंस ने लगाई पोंटिंग की क्लास
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन जब विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच ये 'कंधा कांड' हुआ तब रिकी पोंटिंग फॉक्स स्पोर्टस पर कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने इस घटना पर रिएक्शन देते हुए कहा कि यहां विराट कोहली ने बड़ी गलती की है। पोंटिंग ने कहा कि कोहली जानबूझकर कोंस्टास के रास्ते में आए और उन्हें टक्कर मारा। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा और फैंस ने एक ऐसा वीडियो ढूंढ निकाला जिसमें पोंटिंग खुद इससे बड़ी गलती करते नजर आ रहे हैं।
जब पोंटिंग ने मारा था हरभजन को टक्कर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एक वनडे मैच में रिकी पोंटिंग सरेआम भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह को धक्का मारते हुए दिख रहे हैं। हरभजन की गेंद पर पोंटिंग चारों खाने चित हो गए और वो स्टंप आउट हुए। हालांकि, 19 वर्षीय स्पिनर की गेंद पर आउट होने के बाद वो बौखला गए और भज्जी को धक्का मार दिया। विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई टक्कर के बाद पोंटिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे।
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का हाल
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे सैम कोंस्टास ने 60 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया पर दबाव डाल दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 312 रन बना लिए। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 December 2024 at 10:07 IST