अपडेटेड 15 February 2025 at 07:08 IST

403 रन, 16 छक्के...WPL 2025 के पहले मैच में रिकॉर्ड्स की उड़ी धज्जियां, RCB की ऋचा घोष ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत

RCB vs GG Match Highlights: डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 202 रनों का पीछा कर इतिहास रच दिया।

Follow :  
×

Share


ऋचा घोष-कनिका आहूजा की करिश्माई साझेदारी से जीती RCB | Image: X

WPL 2025 RCB vs GG Match Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ओपनिंग मैच में रनों की ऐसी सुनामी आई, जिसने कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 202 रनों का पीछा कर इतिहास रच दिया। WPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 200 से अधिक रनों का पीछा कर लिया।

RCB की स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ सनसनी मचा दी। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि गुजरात जायंट्स की टीम ये मुकाबला आसानी से जीत लेगी। लेकिन ऋचा घोष और कनिका आहूजा की जोड़ी ने मजह 37 गेंदों पर 93 रनों की अद्भुत साझेदारी कर गुजरात के जबड़े से मैच छीन ली।

ऋचा घोष-कनिका आहूजा की करिश्माई साझेदारी

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए WPL 2025 के ओपनिंग मैच में  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात जायंट्स ने स्कोरबोर्ड पर 201 रन टांग दिए। इसके जवाब में RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और डेनिएल व्याट-हॉज सस्ते में पवेलियन लौट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 34 गेंदों पर 57 रन बनाकर RCB को चेज में बनाए रखा।

एलिस पेरी के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि अब ये मुकाबला RCB के पहुंच से बाहर चला जाएगा, लेकिन ऋचा घोष और कनिका आहूजा के इरादे कुछ और थे। 5वें विकेट के लिए दोनों के बीच 37 गेंदों पर 93 रनों की पार्टनरशिप हुई और मैच कब गुजरात जायंट्स के पकड़ से दूर चला गया, कुछ पता ही नहीं चला। RCB ने 9 गेंद शेष रहते ही 202 रनों के टारगेट का पीछा कर लिया और इस सीजन में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की।

ऋचा घोष को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

गुजरात जायंट्स के जड़बे से जीत छीनने वाली ऋचा घोष को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। RCB की स्टार बल्लेबाज ने 27 गेंदों पर 64 रनों की करिश्माई पारी खेली जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।

RCB बनाम GG मैच में टूटे कई रिकॉर्ड्स

RCB और GG के बीच हुए ओपनिंग मैच में रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ गई। WPL के इतिहास में किसी एक मैच में इससे ज्यादा रन नहीं बने थे। इस मुकाबले में कुल 403 रन बने। इससे पहले 2023 में इन्हीं दोनों टीम के बीच हुए मैच में 391 रन बने थे। इसके अलावा इस मैच में कुल 16 छक्के लगे।  विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में किसी मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने में ये दूसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा छक्के (19) RCB बनाम DC के बीच हुए मैच में बने थे।

बता दें कि WPL के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब किसी मैच में 4 खिलाड़ी ने 50 से अधिक रन बनाए हों। RCB बनाम GG मैच में बेथ मूनी, एशले गार्डनर, एलिस पेरी और ऋचा घोष ने अर्धशतक ठोका। 

इसे भी पढ़ें: WPL 2025 के पहले मैच में ही हुआ करिश्मा! ऋचा घोष के तूफान में उड़ा गुजरात, RCB ने रचा इतिहास


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 07:08 IST