अपडेटेड 18 May 2024 at 22:38 IST
CSK को जीत के लिए 219 मगर प्लेऑफ में एंट्री के लिए बनाने हैं इतने रन, समझें पूरा समीकरण
RCB vs CSK: 219 के टारगेट पर नहीं, इस स्कोर पर चेन्नई की नजरें; बनाते ही होगी प्लेऑफ में एंट्री
CSK vs RCB: आईपीएल 2024 का करो या मरो मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी मे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और चेन्नई के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए।
चेन्नई को भले जीत के लिए 219 रनों का टारगेट मिला है लेकिन जैसे ही ऋतुराज की टीम 201 रनों का आंकड़ा पार कर लेती है चेन्नई का प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा। क्या है चेन्नई के लिए 201 रनों का गणित? समझें पूरा समीकरण।
CSK का प्लेऑफ के लिए क्या है समीकरण?
मैच से पहले आरसीबी के लिए प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए समीकरण था कि उसे सीएसके को कम से कम 18 रनों से हराना होगा (यदि आरसीबी 200 रन बनाए)। फिलहाल आरसीबी ने 218 रन बना लिए हैं ऐसे में अगर अब सीएसके को प्लेऑफ में क्वालिफाई करना है तो सीएसके के बल्लेबाजों को 201 रन बनाने होंगे जिससे टीम प्लेऑफ का टिकट पक्का करे।
आरसीबी की पारी हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी हुई। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पावरप्ले के शुरुआती तीन ओवर में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद अंतिम तीन ओवर में सिर्फ 11 रन बनाए। हालांकि, पावरप्ले के बाद कोहली और डुप्लेसिस का तूफान आया और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई। सेंटनर ने किंग कोहली को 10वें ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट कराया। वह 29 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले।
टीम को दूसरा झटका कप्तान फाफ डुप्लेसिस के रूप में लगा जिन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 39 गेंदों में 54 रन बनाने में कामयाब हुए। हालांकि, वह रनआउट हो गए। इसके बाद मोर्चा रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने संभाला। दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई जिसे शार्दुल ठाकुर ने 18वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। पाटीदार ने इस मैच में 23 गेंदों का सामना किया और दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाने में कामयाब हुए।
इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तुषार देशपांडे ने धोनी के हाथों कैच कराया। वह 14 रन बनाकर लौटे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ पांच गेंदों का सामना किया और 16 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, कैमरन ग्रीन 38 और महिपाल लोमरोर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 22:38 IST