अपडेटेड 13 May 2025 at 22:33 IST
17 मई को RCB फैंस देगें 'किंग' कोहली को स्पेशल ट्रिब्यूट, टेस्ट रिटायरमेंट के बाद IPL मैच में देखने को मिलेगा अनोखा नजारा
Virat Kohli farewell: आईपीएल 2025 के बीच में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जिसके चलते उन्हें फेयरवेल नहीं मिल पाया। पर आरसीबी फैन विराट कोहली के लिए 17 मई को कुछ खास करने वाले हैं।
Virat Kohli farewell: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तानों में सबसे सफल कप्तान रहे विराट कोहली ने 12 मई को जब रेड बॉल क्रिकेट से अलविदा लिया तो फैंस का दिल ही टूट गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे में जब विराट कोहली सिडनी टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर उतरे थे तो किसे ही पता था कि वे अपने सुपरस्टार खिलाड़ी को आखिरी बार सफेद जर्सी में देख रहे हैं।
विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट से 5 दिन पहले ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समय रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इन तीनों की खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से तो कोई फेयरवेल नहीं दिया गया पर कोहली के लिए 17 मई को आरसीबी फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुछ ऐसा करने वाले हैं जिसकी तमन्ना हर खिलाड़ी को होती है।
17 मई को विराट कोहली को मिलेगा स्पेशल ट्रिब्यूट
भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 को 9 मई से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब आईपीएल का 18वां सीजन दोबारा से 17 मई से शुरु होने वाला है। जिसका पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 17 मई को आरसीबी फैंस विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट के बाद एक स्पेशल ट्रिब्यूट देना चाहेंगे।
RCB फैंस ने सोशल मीडिया पर एक अभियान जारी किया है, जिसमें उन्होंने फैंस से अपील की है कि वो चिन्नास्वामी में 17 मई को सफेद रंग की टेस्ट जर्सी या सफेद रंग के कपड़े पहनकर मैदान पर पहुंचे। ताकि वो विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट पर ट्रिब्यूट दे सकें। अब 17 मई को चिन्नास्वामी का मैदान पूरा सफेद रंग के कपड़े पहने फैंस से भरा हुआ नजर आने वाला है।
आईपीएल 2025 में आरसीबी शानदार फॉर्म में
विराट कोहली 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में शानदार लय में दिखाई दे रही है। पॉइंट टेबल पर आरसीबी 16 अंकों और +0.482 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है। आरसीबी को लीग स्टेज के तीन मुकाबले और खेलने हैं।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: कोहली का वो एक सपना जो रह गया अधूरा...
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 22:33 IST