अपडेटेड 27 July 2025 at 22:24 IST

IND vs ENG: जीत से कम नहीं ये ड्रॉ... चट्टान की तरह डटे जडेजा-सुंदर, तोड़ा तेंदुलकर-अजहरुद्दीन का बड़ा रिकॉर्ड

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इतिहास रच दिया। दोनों ने मिलकर ना सिर्फ भारत की हार को टाला, बल्कि पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन के विशाल रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

Follow :  
×

Share


Ravindra Jadeja Washington sundar historic partnership helps india to draw test against England in manchester | Image: AP

Jadeja-Sunder Partnership Record: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने वो कारनामा कर दिया, जिसकी शायद की किसी ने उम्मीद की होगी। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चल रहे चौथे टेस्ट के 5वें दिन जब कप्तान शुभमन गिल शतक जड़कर आउट हुए तो ऐसा लगा कि अब मुकाबला भारत के हाथ से निकल गया है। हार लगभग तय थी, लेकिन जडेजा-सुंदर चट्टान की तरह डट गए और शानदार पार्टनरशिप कर अंग्रेजों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और ये मुकाबला ड्रॉ हुआ।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इतिहास रच दिया। दोनों ने मिलकर ना सिर्फ भारत की हार को टाला, बल्कि पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन के विशाल रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

जडेजा-सुंदर ने रचा इतिहास

ऋषभ पंत की चोट की वजह से दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए। पहले उन्होंने कप्तान शुभमन गिल का साथ निभाया और उसके बाद रवींद्र जडेजा के साथ चट्टान की तरह डट गए। इंग्लिश गेंदबाजों का कोई पैतरा काम नहीं आया। जडेजा-सुंदर ने 203 रनों  की पार्टनरशिप कर सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन के 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टूटा सचिन-अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

बता दें कि इस टेस्ट मैच से पहले, भारत की ओर से 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 112 रनों की थी, जो 1990 के मैनचेस्टर टेस्ट मैच में तेंदुलकर और अजहरुद्दीन के बीच हुई थी। अब जडेजा और सुंदर ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के लिए 5वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

सुंदर-जडेजा- 203 रन
सचिन तेंदुलकर 112 रन
अमर सिंह, सीके नायडू-73 रन
आर नाडकर्णी, पी उमरीगर-63 रन
सी रामास्वामी, वजीर अली- 61 रन

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट हुआ ड्रॉ

शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शानदार शतक की बदौलत भारत ने ये मुकाबला ड्रॉ कराया, जो किसी जीत से कम नहीं है। पहली पारी में टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। भारत के लिए मैच बचाना लगभग नामुमकिन था, लेकिन पहले केएल राहुल और शुभमन गिल और फिर जडेजा-सुंदर ने रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप कर मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 425 रन बना दिए। 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अभी भी 2-1 से आगे है। आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Shubman Gill: टेस्ट क्रिकेट में अमर हो गए शुभमन, कर दिया डॉन ब्रैडमैन से भी बड़ा काम, रिकॉर्ड देख हो जाएंगे हैरान


 

 

 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 22:24 IST