अपडेटेड 9 May 2024 at 22:25 IST
तो क्या धोनी को फिर रुलाएंगे जडेजा? किया कुछ ऐसा, याद आया वो पल जिसे कभी नहीं भूलेगा इंडिया
IPL 2024 में जडेजा को आई आईपीएल 2023 फाइनल के विनिंग शॉट की याद, रिक्रिएट किया मोमेंट। सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल।
IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको आईपीएल 2023 की याद क्यों दिलाने लगे?
दरअसल, याद हमको नही बल्कि रविंद्र जडेजा को आ रही है आईपीएल 2023 के फाइनल में। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला खेला जाएगा। इसी मैदान पर पिछले आईपीएल में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को फाइनल मुकाबले में हराया था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
आईपीएल 2023 फाइनल में सीएसके ने गुजरात को हराया था
आईपीएल 2024 में कल यानी 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजराता टाइटंस से हैं। ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में रविंद्र जडेजा ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनाया था। इस शॉट को खेलने के बाद से जडेजा दौड़ते हुए बाउंड्री की ओर भागे थे जहां एमएस धोनी ने भावुक होकर उन्हें गोद में उठा लिया था और गले लगाया था। धोनी और जडेजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर उस वक्त भी जमकर वायरल हुआ था। ये आईपीएल इतिहास का एक ऐसा पल बन गया जिसे कोई फैन कभी भूल नही पाएगा।
जडेजा ने रिक्रिएट किया मोमेंट
कल गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन में जडेजा ने अहमदाबाद स्टेडियम में आईपीएल 2023 फाइनल की आखिरी गेंद को दोबार से क्रिएट किया। इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें जडेजा कह रहे हैं कि वे आईपीएल 2023 फाइनल की आखिरी गेंद के थ्रिल को कभी भूल नही सकते।
गुजरात और चेन्नई में मुकाबला
बात करें आईपीएल 2024 की तो चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल पर 11 मैच खेलकर 6 जीत और 5 हार, 12 अंको के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस 11 मुकाबले में 4 जीत और 7 हार के साथ पॉइंट टेबल पर 8 अंको के साथ 10वें यानी आखिरी पायदान पर है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स कल के मुकाबले में गुजरात को हरा देती है तो चेन्नई प्लेऑफ की रेस में एक कदम और आगे बढ़ जाएगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 May 2024 at 22:25 IST