अपडेटेड 4 March 2025 at 16:35 IST

दुबई में चढ़ा पारा, रन के लिए भाग रहे थे लाबुशेन, जडेजा ने पीछे से पकड़ा तो स्मिथ को आया गुस्सा, VIDEO वायरल

21वें ओवर में मजेदार घटना घटी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक रन लेने के लिए भाग रहे थे लेकिन तभी भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया।

Follow :  
×

Share


जडेजा ने लाबुशेन को रन नहीं लेने दिया | Image: X

India vs Australia, Champions Trophy Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल जारी है। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के 21वें ओवर में मजेदार घटना घटी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक रन लेने के लिए भाग रहे थे लेकिन तभी भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की शुरुआत दमदार हुई। अपना पहले ODI खेल रहे कूपर कोनोली कुछ कमाल नहीं दिखा सके और शून्य पर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ट्रेविस हेड ने एक बार फिर टीम इंडिया और फैंस की सिरदर्दी बढ़ाई, लेकिन वरुण चक्रवर्ती के पहले ओवर में ही वो फंस गए और 39 रन बनाकर आउट हुए।

जडेजा ने लाबुशेन को रन नहीं लेने दिया

ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग पारी के 21वें ओवर में दिलचस्प घटना घटी जिससे दुबई में पारा हाई हो गया। रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने हल्के हाथ से मिड ऑन की दिशा में शॉट लगाया। जडेजा ने पैर से गेंद को रोका लेकिन गेंद लेग साइड की तरफ चली गई। स्मिथ को लगा कि वो आसानी से सिंगल ले सकते हैं, लेकिन दूसरी छोर पर सिंगल के लिए भागने की कोशिश कर रहे मार्नस लाबुशेन को जडेजा ने पीछे से पकड़ लिया। ऐसा लगा कि वो भी गेंद की तरफ जा रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पकड़ा और इस वजह से रन नहीं बना। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने लाबुशेन और अंपायर से नाराजगी जाहिर की।

वरुण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसे ट्रेविस हेड

भारत के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड हमेशा बड़ा खतरा साबित होते हैं। आज भी वो खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे। 33 गेंदों पर 39 रन बनाने के बाद उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को आड़े हाथ लेने की सोची लेकिन नाबाद रहे। ट्रेविस हेड चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंस गए और शुभमन गिल ने अच्छा कैच लेकर भारतीय फैंस को राहत की सांस दिलाई। इससे पहले मैच की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने हेड का आसान कैच छोड़ा था।

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS Live Score: दुबई में जडेजा का जादू, खतरनाक इंग्लिस को भेजा पवेलियन, ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 16:35 IST