अपडेटेड 1 June 2023 at 21:54 IST
पहली नजर में रिवाबा के इश्क में घायल हुए जडेजा, फिर चली गोलियां, फिल्म की तरह दोनों की Love Story
Ravindra Jadeja-Rivaba Love Story: रिवाबा को पहली नजर में देखकर जडेजा ने किया सरेंडर, फिर शादी में चली दनादन गोलियां।
Ravindra Jadeja-Rivaba: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी पत्नी रिवाबा (Rivaba Jadeja)पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सनसनी बने हुए हैं। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मैच में 'सर' ने बल्ले से अपना जादू दिखाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। जडेजा तो हीरो बने ही लेकिन उसके बाद उनकी पत्नी ने अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद रिवाबा जडेजा ग्राउंड पर पहुंची और अपने पति के पैर छूए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। हरे रंग की साड़ी और सिर पर घूंघट ओढ़े रिवाबा और रवींद्र जडेजा की प्रेम कहानी के बारे में जानने के लिए सब उत्साहित हैं।
जडेजा-रिवाबा की प्रेम कहानी
रवींद्र जडेजा ने 16 मई, 2016 को रिवाबा के साथ सात फेरे लिए। दोनों की लव स्टोरी किसी रोमांटिक हिंदी फिल्म से कम नहीं है। क्रिकेट मैदान पर अपनी स्पिन की फिरकी में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को घुमाने वाले जडेजा पहली नजर में ही रिवाबा को अपना दिल दे बैठे। पहली मुलाकात के 3 महीने बाद ही दोनों ने सगाई कर ली।
कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
रवींद्र जडेजा की जिंदगी में रिवाबा को लाने का सारा क्रेडिट उनकी बहन नैना को जाता है। नैना और रिवाबा दोस्त थे। एक पार्टी में जब जड्डडु की नजर रिवाबा पर पड़ी तो वो अपना दिल हार बैठे। इसके बाद बहन ने उनकी मुलाकात रिवाबा से कराई। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने ज्यादा इंतजार नहीं किया और प्यार के रिश्ते को शादी में बदल दिया।
शादी में चली दनादन गोलियां
रवींद्र जडेजा ने 16 मई, 2016 को रिवाबा के साथ जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत की। शादी में दनादन गोलियां भी चली जिसके कारण काफी विवाद भी हुआ और पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी। बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रिकेट की फील्ड में धमाल मचा रहे हैं जबकि उनकी पत्नी राजनीति की पिच पर कमाल कर रही हैं। दोनों की एक क्यूट बेटी भी है। सोशल मीडिया पर जडेजा-रिवाबा एक्टिव रहते हैं और दोनों के बीच प्यार को देखकर फैंस बेहद खुश होते हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 June 2023 at 21:54 IST