अपडेटेड 5 August 2025 at 23:27 IST
इंग्लैंड ने किया क्रिकेट के भगवान का अपमान? अश्विन ने अंग्रेजों की उड़ाई धज्जियां, बताई हार की सबसे बड़ी वजह
India vs England: रविचंद्रन अश्विन ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक को ही आड़े हाथों लिया और उन्हें हार का गुनहगार बताया। ब्रूक ने 98 गेंदों पर 111 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम इंडिया को बैकफुट पर तो धकेला, लेकिन अहम समय पर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए और उसके बाद मैच का रंग-रूप बदल गया।
India vs England: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ओवल में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद इंग्लिश टीम पर कड़ा प्रहार किया है। अश्विन ने एक तरह जहां मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ की, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को हार का सबसे बड़ा विलेन बना दिया। अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम जिस तलवार से विरोधी को काटने की कोशिश कर रही थी, आखिरकार खुद उसी से कट गई।
रविचंद्रन अश्विन ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक को ही आड़े हाथों लिया और उन्हें हार का गुनहगार बताया। ब्रूक ने 98 गेंदों पर 111 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम इंडिया को बैकफुट पर तो धकेला, लेकिन अहम समय पर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए और उसके बाद मैच का रंग-रूप बदल गया।
अश्विन ने इंग्लैंड की उड़ाई धज्जियां
ओवल के मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में हैरी ब्रूक और जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को जीत की तरफ तो बढ़ा दिया, लेकिन एक गलत शॉट ने उनकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। आकाश दीप की गेंद पर हवाई शॉट खेलने के चक्कर में ब्रूक कैच आउट हो गए और उसके बाद इंग्लैंड की टीम बिखर गई।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''जब हैरी ब्रूक बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय इंग्लैंड का स्कोर 100/3 था और टीम संकट में थी। उन्होंने आकाश दीप की गेंद पर चांस लिया और इस दौरान उनका कैच भी ड्रॉप हुआ। दोनों के बीच लंबी साझेदारी हुई और ऐसा लगा कि भारत ये मुकाबला हार जाएगा, लेकिन फिर ब्रूक ने लापरवाही की और गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। उनके पास अंत तक खेलने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हैरी ब्रूक की गलती की सजा इंग्लैंड को मिली और सीरीज ड्रॉ रही।''
अश्विन ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की भी आलोचना की और कहा कि एक कप्तान के तौर पर, एक कोच के तौर पर, आप दुनिया को बता सकते हैं कि यह आपका क्रिकेट का ब्रांड है। वे कह सकते हैं कि ब्रूक ने वैसा ही खेला जैसा हम चाहते थे। उसने हमारे विश्वासों को अपनाया। यह सब कहना आसान है, करना मुश्किल, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में एक निश्चित संतुलन की जरूरत होती है। हां, मैं मानता हूँ कि इस तरीके से आपने पहली पारी में रन बनाए, लेकिन चौथी पारी में, अगर आप 100 रन पर खेल रहे हैं और फिनिश लाइन नज़दीक है, तो अपनी टीम को जीत दिलाना आपकी जिम्मेदारी है।
अश्विन ने तो यहां तक कह दिया कि इंग्लैंड ने क्रिकेट के भगवान और सालों से चले आ रहे सोच का अपमान किया है और यही वजह है कि उन्हें इसकी सजा मिली है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘’ब्रूक ने निश्चित रूप से वह मौका गंवा दिया और सारा भार रूट के कंधों पर आ गया, और भारत के भले के लिए, हालात भी बदल गए, और जब क्रिकेट के देवताओं का अनादर होता है तो ऐसी घटनाएं घटित होती हैं। जिस तरह इंग्लैंड ने क्रिकेट के देवताओं का अनादर किया, यहां तक कि बादल भी एक साथ आ गए, पिच पर रोए और गेंद को खूब हिलने दिया।
भारत की जीत में चमके सिराज-कृष्णा
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में ऐतिहासिक जीत और सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का अहम योगदान रहा। दोनों ने पूरे मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की। पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने कहर बरपाया, जबकि दूसरी इनिंग में सिराज के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। कृष्णा ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाए। सिराज ने पहली इनिंग में 4 विकेट और दूसरी पारी में पंजा खोला।
इसे भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' देना चाहते थे इंग्लैंड के कोच, आखिरी मिनट में क्यों बदला मन?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 23:27 IST