अपडेटेड 18 February 2024 at 16:51 IST
'कभी खुशी, कभी गम', फिर हुई वापसी...राजकोट टेस्ट भूल नहीं पाएंगे Ravichandran Ashwin
भारतीय स्पिनर Ravichandran Ashwin के लिए इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट कभी न भूल पाने वाला मैच रहा है। दरअसल इस मैच में Ashwin ने खुशी भी देखी और गम भी।
Ravichandran Ashwin rejoin team in Rajkot on Day 4 of 3rd Test against England: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने राजकोट (Rajkot) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच (3rd Test Match) को जीत लिया है। भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से धूल चटाई है और ये भारत की टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत है।
ये मैच भारतीय युवाओं के लिए बेहद खास रहा है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जहां दोहरा शतक जड़ा है तो वहीं डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया है, हालांकि एक और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस मैच को कभी नहीं भूल पाएंगे। जी हां हम बात कर रहे भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की, जिन्होंने इस मैच खुशी भी देखी और गम भी देखा। इतना ही नहीं उन्हें मैच छोड़कर बीच में ही घर लौटना पड़ा, लेकिन फिर वापसी भी की। ऐसे में कहा जा सकता है अश्विन कभी राजकोट टेस्ट को नहीं भूल पाएंगे।
तीसरे टेस्ट के चौथे दिन वापसी
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन, रविवार को टी ब्रेक के बाद मैदान पर उतरे।
बता दें कि अश्विन को दूसरे दिन अपना 500वां विकेट हासिल करने के कुछ देर बाद अपनी मां के बीमार होने के कारण तीसरे टेस्ट मैच को बीच में छोड़ कर जाना पड़ा था। ICC नियमों के मुताबिक अश्विन को मैच के तीसरे दिन गैरहाजिर रहने पर ‘पेनल्टी टाइम’ का सामना नहीं करना पड़ा।
क्या कहा है ICC नियम?
ICC के अनुच्छेद 24.3.2 के मुताबिक अगर खिलाड़ी ने अंपायरों की राय में किसी स्वीकार्य कारण से मैदान छोड़ा है तो इस अनुपस्थिति पर जुर्माना नहीं लगेगा। इसमें बीमारी या आंतरिक चोट शामिल नहीं है। बता दें कि रविवार दोपहर राजकोट पहुंचे अश्विन को टी ब्रेक के दौरान अभ्यास करते देखा गया। इससे पहले BCCI ने रविवार सुबह दिन के पहले सत्र में बताया था कि अश्विन टीम से जुड़ेंगे।
वापसी के बाद विकेट चटकाया
अश्विन ने मैच में न केवल वापसी की, बल्कि गेंद हाथ में आते ही विकेट भी चटकाया। अश्विन ने दूसरी पारी के अपने पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर टॉम हार्टली को अपना शिकार बनाया। अश्विन ने हार्टली को बोल्ड कर बाहर का रास्ता दिखाया। बता दें कि इससे पहले दूसरे दिन अश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। उन्होनें जैक क्रॉली के रूप में अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया था। वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने थे। उनसे पहले टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड सिर्फ अनिल कुंबले के ही नाम था। पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 February 2024 at 16:51 IST