अपडेटेड 16 February 2024 at 23:25 IST
500वां टेस्ट विकेट लेकर Ashwin ने रचा इतिहास, यहां देखें पहले से 500वें शिकार तक की पूरी लिस्ट
भारत के दिग्गज स्पिनर Ravichandran Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेकर बड़ा इतिहास रचा है। आप Aswhin के पहले से 500वें शिकार तक की पूरी लिस्ट यहां देखिए।
Ravichandran Ashwin Create History After Take 500th Wicket in Test Cricket: भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज (Indian Spin Bowler) रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्रिकेट (Cricket) में एक बड़ा इतिहास रच दिया है। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 500 विकेट पूरे करते हुए एक शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया है।
37 वर्षीय ऑफ स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच में ये शानदार उपलब्धि हासिल की है। राजकोट (Rajkot) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच (3rd Test Match) के दूसरे दिन शुक्रवार, 16 फरवरी को अश्विन ने इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) को आउट करके अपना 500वां टेस्ट विकेट (500th Test Wicket) लिया और मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए।
500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय
बता दें कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ये शानदार उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कुंबले के नाम 132 मैचों में 619 टेस्ट विकेट हैं। वहीं अश्विन ने 98वें मैच में ये कारनामा किया है। वहीं अश्विन टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल नौंवे ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिसने 500 विकेट लिए हैं। उनसे पहले सिर्फ 8 गेंदबाज ही ऐसा कर पाए हैं। इनमें श्रीलंका के लीजेंड मुथैया मुरलीधरन 800 विकेटों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे पर दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न हैं, जिनके नाम 708 विकेट हैं। इसके अलावा इस एलीट क्लब में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा, वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन शामिल हैं।
अश्विन के पहले से 500वें टेस्ट विकेट की लिस्ट
अश्विन ने इंग्लैंड के जैक क्रॉली के रूप में अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया है, लेकिन क्या आपको पता है कि उनका पहला शिकार कौन था। आइए आपको अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में पहले से 500वें विकेट की पूरी लिस्ट दिखाते हैं।
अश्विन का 400वां शिकार न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन थे। वहीं उनका 300वां टेस्ट विकेट इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को आउट करके आया था। उन्होंने 200वां विकेटवेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरन सैमी के रूप में लिया था, जबकि उनका 100वां शिकार श्रीलंका के लाहिरू गमागे थे। वहीं अश्विन ने अपना पहला टेस्ट विकेट 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में लिया था। उन्होंने डैरन ब्रॉवो को अपना पहला शिकार बनाया था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 16:26 IST