अपडेटेड 12 February 2025 at 19:06 IST

Ranji Trophy: पहली पारी में एक रन की बढ़त से केरल रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

Ranji Trophy: केरल ने धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए बुधवार को यहां जम्मू कश्मीर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच ड्रॉ कराया और पहली पारी में एक रन की मामूली बढ़त के आधार पर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Follow :  
×

Share


Kerala reaches the semi-finals of Ranji Trophy with a lead of one run in the first innings | Image: X

Ranji Trophy: केरल ने धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए बुधवार को यहां जम्मू कश्मीर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच ड्रॉ कराया और पहली पारी में एक रन की मामूली बढ़त के आधार पर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

केरल के सामने 399 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन उसके बल्लेबाजों ने पूरे धैर्य के साथ बल्लेबाजी करके जम्मू कश्मीर को पांचवें और आखिरी दिन जीत हासिल नहीं करने दी। केरल ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 295 रन बनाए।

जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे जिसके जवाब में केरल ने 281 रन बनाकर एक रन की बढ़त हासिल की जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। जम्मू कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

मैच ड्रा करने में केरल के बल्लेबाज सलमान निजार (162 गेंद पर नाबाद 44) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (118 गेंद पर नाबाद 67) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों ने लगभग 43 ओवर का सामना करके सातवें विकेट के लिए 115 रन की अटूट साझेदारी की। सलमान निजार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह दो विकेट पर 100 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाने वाले केरल के लिए इन दोनों की यह साझेदारी मैच को ड्रॉ कराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त थी। केरल 17 फरवरी से शुरू होने वाले सेमीफाइनल मैच में पूर्व चैंपियन गुजरात का सामना करेगा।

यह केवल दूसरा अवसर है जबकि केरल ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले वह 2018-19 में अंतिम चार में पहुंचा था जहां उसे विदर्भ ने पारी और 11 रन से हराया था। विदर्भ तब चैंपियन बना था।

ये भी पढ़ें- हो गया बड़ा उलटफेर, जिस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह उसने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 19:06 IST