अपडेटेड 2 February 2024 at 09:33 IST
सरफराज नहीं पाटीदार पर रोहित को भरोसा, भारत की पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव
IND vs ENG 2nd Test: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं।
IND vs ENG 2nd Test, Rajat Patidar Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच में मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने सरफराज खान से ज्यादा भरोसा पाटीदार पर दिखाया और 30 वर्षीय खिलाड़ी को अहम मैच में खिलाने का फैसला किया।
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की जगह कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और रजत पाटीदार को मौका मिला है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 February 2024 at 09:07 IST