अपडेटेड 18 April 2021 at 19:39 IST

IPL: राहुल त्रिपाठी ने पीछे भागते हुए विराट कोहली का लपका शानदार कैच, देखें PHOTO

IPL का 10वां मुकाबला आज चेन्नई में खेला गया है। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच में खेला गया है।

Follow :  
×

Share


| Image: self

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 10वां मुकाबला आज चेन्नई में खेला गया है। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच में खेला गया है। इस मैच को RCB ने 38 रनों से जीत लिया। 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत खराब रही। छह रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका है। वो कप्तान विराट कोहली के रूप में। इसके बाद नौ रन टीम के दो विकेट गिर गए। हालांकि इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और मैक्सवेल के बीच में 86 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। 

बेंग्लुरु के कप्तान और स्टार बल्लेबाज का इस मैच में बल्ला नहीं चल पाया और सस्ते में आउट हो गए। विराट कोहली स्पिनर वरुण चकवर्ती की स्पिन में फंस गए। विराट कोहली इस दौरान कैच आउट हो गए। 

कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करते हुए बॉलिंग के लिए स्पिनर लगाए। पहले ओवर कोलकाता की तरफ हरभजन सिंह ने फेंका। वहीं जब दूसरा वरुण चक्रवर्ती फेंकने आए तो उनके दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान गेंद हवा में उठ गई। इस दौरान राहुल त्रिपाठी गेंद के पीछे भागते हुए शानदार कैच लपक लिए। उनके इस तरह की फील्डिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: कायरन पोलार्ड ने जड़ा IPL 2021 का सबसे लंबा सिक्स; पूरा किया छक्कों का दोहरा शतक, देखें VIDEO

आपको बता दें कि विराट एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (49 गेंद, 78 रन) और एबी डिविलियर्स (34 गेंद, 76 रन) के तूफानी अर्धशतकीय पारी के बदौलत 204 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी केकेआर की टीम काइल जेमिसन की शानदार गेंदबाजी के बदौलत लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। केकेआर ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। काइल ने इस मैच में 31ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को भी दो-दो विकेट मिले। 

इसे भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने ‘ढोल जगीरो दा’ पर किया जमकर डांस, VIDEO देख धवन ने यूं किया रिएक्ट

Published By : Ritesh Mishra

पब्लिश्ड 18 April 2021 at 19:39 IST