अपडेटेड 3 July 2024 at 11:36 IST

राहुल द्रविड़ नहीं रहेंगे बेरोजगार... IPL 2025 में ये 4 टीमें हेड कोच बनाने के लिए बेकरार

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने खुद कहा कि वो किसी अच्छे ऑफर की तलाश में हैं। अब आईपीएल से अच्छा ऑफर और कहां मिल सकता है।

Follow :  
×

Share


टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ | Image: BCCI

Rahul Dravid Coaching in IPL 2025: भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैंस थोड़े उदास भी हैं क्योंकि बतौर कोच द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। रोहित शर्मा की टीम ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ उन्हें विदाई दी। 1996 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले द्रविड़ का विश्व कप ट्रॉफी उठाने का सपना 28 साल बाद पूरा हुआ।

भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि वो अब बेरोजगार हो गए हैं और किसी अच्छे ऑफर की तलाश में हैं।

आईपीएल 2025 में द्रविड़ को ऑफर मिलना तय

बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का सफर शानदार रहा है। 51 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर भले ही टीम इंडिया का साथ छोड़ रहे हैं, लेकिन क्रिकेट से उनका नाता आगे भी जारी रहेगा इस बात की पूरी उम्मीद है। राहुल द्रविड़ ने खुद कहा कि वो किसी अच्छे ऑफर की तलाश में हैं। अब आईपीएल से अच्छा ऑफर और कहां मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 से पहले 4 टीमें राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने के लिए पूरी जोर लगाने वाली है। इन टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का नाम भी शामिल है जो अपने पहले ट्रॉफी के लिए अभी भी तरस रहे हैं।

RCB के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स भी राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने की तैयारियों में जुटी है। बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान आईपीएल में RCB और राजस्थान के लिए खेल भी चुके हैं।

RCB लगा सकती है पूरी ताकत

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अगले साल टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। फ्रेंचाईजी राहुल द्रविड़ को बतौर हेड कोच ऑफर दे सकती है। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और द्रविड़ की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दूसरा कारण ये है कि राहुल द्रविड़ आरसीबी की तरफ से खेल भी चुके हैं और ये उनका घर भी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पिछले 17 सालों से ट्रॉफी की तलाश में है। ऐसे में राहुल द्रविड़ उनकी किस्मत बदल सकते हैं। विराट कोहली के साथ उनकी बॉन्डिंग और टीम के खिलाड़ियों को मैनेज करने का तरीका RCB के काम आ सकता है। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि द्रविड़ आईपीएल टीमों की बात सुनते हैं या अभी क्रिकेट से दूर रहने का फैसला करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'बाबर आजम को तो नेपाल भी कर देगा रिजेक्ट', पाकिस्तान कप्तान की ऐसी बेइज्जती किसी ने नहीं की होगी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 July 2024 at 11:36 IST