अपडेटेड 18 October 2024 at 12:05 IST

रोहित के लिए सिर दर्द बना भारतीय मूल का खिलाड़ी, रचिन रवींद्र के शतक से न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत

Rachin Ravindra Hundred: तीसरे दिन भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़कर मैच में भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

Follow :  
×

Share


भारत के खिलाफ टेस्ट में रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक | Image: BCCI

India vs New Zealand, Bengaluru Test: भारत के खिलाफ बेंगलुरू में चल रहे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन टीम इंडिया को 46 रन पर ऑलआउट करने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया। तीसरे दिन भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़कर मैच में भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। 

रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक

तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर 345 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र अभी भी 125 गेंदों पर 104 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने इस दौरान 11 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। बेंगलुरू टेस्ट के तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने चार जल्दी विकेट लेकर मैच में थोड़ी वापसी की। 

हालांकि, रचिन रवींद्र ने शतक से न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 8वें विकेट के लिए रचिन रवींद्र और टिम साउदी के बीच अब तक 112 रनों की पार्ट्नर्शिप हो चुकी है। साउदी फिलहाल 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

जडेजा ने झटके 3 विकेट

तीसरे दिन की शुरुआत में ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने डेरेल मिचेल को आउट किया। इसके तुरंत बाद स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने एक और विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी कराई। फिर स्पिनर रवींद्र जडेजा ने जलवा दिखाया और दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड पर थोड़ा दबाव डाला। जडेजा अभी तक इस पारी में भारत के सबसे अच्छे गेंदबाज दिखे हैं और उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 October 2024 at 11:45 IST