अपडेटेड 25 February 2024 at 16:55 IST

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ खोला 'पंजा' तो बन गया रिकॉर्ड, कुंबले के साथ इस स्पेशल क्लब में शामिल

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में आर अश्विन ने पंजा खोला। इसी के साथ अश्विन ने अमिल कुंबले के स्पेशल क्लब में एंट्री ली।

Follow :  
×

Share


R Ashwin 5 wicket haul | Image: BCCI.TV

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। रांची टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया ने बैजबॉल के सूरमाओं को 145 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी से अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए हैं तो वो है द ग्रेट आर अश्विन। अश्विन ने चौथे टेस्ट मुकाबले में पंजा खोला यानी पांच विकेट झटका और इसी के साथ अनिल कुबंले के स्पेशल क्लब में एंट्री मारी।

आर अश्विन का पांच विकेट हॉल 

आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आर अश्विन ने इसी के साथ अनिल कुंबले के स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है। अश्विन ने महज 99 टेस्ट मैच में 35 बार पांच विकेट हॉल का कारनामा कर दिखाया है। वहीं अनिल कुंबले ने ये कारनामा 132 टेस्ट मैचों में किया था।  

आर अश्विन ने रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल करते ही भारत में 351 टेस्ट विकेट पूरे कर लिया हैं। इसी के साथ वह भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस खास लिस्ट में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। अनिल कुंबले ने भारत में 350 टेस्ट विकेट हासिल किए थे। इसी के साथ भारत में 350 से ज्याजा टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

R Ashwin record: BCCI

भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज 

  • आर अश्विन - 354 विकेट*
  • अनिल कुंबले - 350 विकेट 
  • हरभजन सिंह - 265 विकेट 
  • कपिल देव - 219 विकेट
  • रवींद्र जडेजा - 210 विकेट

तीसरे दिन क्या रहा इंग्लैंड की पारी का हाल?

इंग्लैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन 145 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। वहीं, भारत की पहली पारी आज 307 रन पर खत्म हुई थी। पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी। ऐसे में इंग्लिश टीम की कुल बढ़त 191 रन की हुई और भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतने में कामयाब होती है तो सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में और भारत ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में जीत हासिल की थी। रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट झटके। यह उनका टेस्ट में 35वां फाइव विकेट हॉल था। वहीं, कुलदीप ने चार विकेट झटके और रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें- इंडिया या पाकिस्तान, कहां रहेगा सानिया और मलिक का बेटा इजहान? जानें क्या कहता है कानून - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 16:51 IST