अपडेटेड 22 September 2024 at 13:53 IST
क्या बात है अश्विन... BAN के खिलाफ जलवा दिखाने के बाद पिता के सामने हुए इमोशनल, लगाया गले और...
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद आर अश्विन ने अपने पिता को गले लगा लिया। इसके बाद जो हुआ वो देखकर आपकी आंखे भर आएंगी।
Ravichandran Ashwin : भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh ) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया। चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के हौसले पस्त कर दिए।
अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम को संकट से उबारते हुए सातवें विकेट पर जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। उसके बाद मैच की दूसरी पारी में अश्विन ने गेंद से जादू दिखाते हुए 6 विकेट चटकाए। मैच के बाद अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड मिलने के बाद अश्विन और उनके पिता के बीच एक बेहद इमोशनल मोमेंट देखने को मिला।
आर अश्विन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
चेन्नई टेस्ट में अश्विन को चीयर करने के लिए उनकी पत्नी, बेटियां और पिता भी थे। चेन्नई टेस्ट में जीत के बाद जब रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया तो उनके पिता कुछ इमोशनल हो गए। जिसके बाद अश्विन ने उन्हें गले लगा लिया। अश्विन का अपने पिता को गले लगाने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।
चेन्नई की पिच पर दो बार किया ये कारनामा
ऑफ स्पिनर अश्विन दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर दो बार टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है और फाइव विकेट हॉल प्राप्त किया। अश्विन ने चेन्नई में 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे और 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में उन्होंने 133 गेंदों में 113 रन बनाए थे और 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
सबसे ज्यादा उम्र में 5 विकेट हॉल करने वाले स्पिनर
अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में फाइव विकेट हॉल प्राप्त करने वाले गेंदबाज बने हैं। 17 सितंबर को वे 38 साल के हो गए थे और इतनी उम्र में भारत के लिए कोई भी गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल प्राप्त नहीं कर सका है। ऐसे में ये अपने आप में अश्विन के लिए रिकॉर्ड है।
शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी की
रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए शतकीय पारी खेली उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने अपनी गेंद से जादू दिखाते हुए 6 विकेट झटके। ये उनका टेस्ट में 37वां फाइव विकेट हॉल रहा। अब अश्विन ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
ये भी पढ़ें- BREAKING: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, क्या हुआ कोई बदलाव? | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 September 2024 at 13:53 IST