अपडेटेड 19 April 2025 at 16:07 IST

शुभमन गिल को आंख दिखाने वाले अबरार अहमद को भारत के दामाद ने कहीं का नहीं छोड़ा, PSL में कर दिया कांड! VIDEO वायरल

PSL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल को आंख दिखाने वाले अबरार अहमद को भारत के दामाद हसन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कहीं का भी नहीं छोड़ा।

Follow :  
×

Share


hasan ali and abrar Ahmed | Image: X

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में शुक्रवार, 18 अप्रैल को कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में कराची किंग्स ने 56 रनों से जीत हासिल की। मैच के दौरान कराची किंग्स के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) जो भारत के दामाद भी हैं, उन्होंने अबरार अहमद को आउट करने के बाद जिस तरह का सेलिब्रेशन किया उससे पीएसएल में बवाल खड़ा हो गया।

आपको याद दिला दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले के दौरान जब अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट किया था तो उन्होंने मैदान के बीचो बीच खड़े होकर आंख से इशारा कर पवेलियन जाने को कहा था। अबरार अहमद की इस हरकत की खूब निंदा भी हुई थी और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी। भारत-पाकिस्तान मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।

हसन अली ने लिए अबरार अहमद के मजे

कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर से पीएसएल में कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मैच के दौरान देखने को मिला। मैच में भारत के दामाद हसन अली ने कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दौरान जब उन्होंने अबरार अहमद को क्लीन बोल्ड किया तो ठीक वैसा ही इशारा किया जैसे अबरार ने शुभमन गिल को आउट करने के बाद किया था। हालांकि, तुरंत ही हसन अली अबरार के पास गए और उन्हें गले लगाया। सोशल मीडिया पर हसन अली और अबरार अहमद का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत से है हसन अली का स्पेशल कनेक्शन

हसन अली को भारत का दामाद इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने भारत की हरियाणा मूल की लड़की जिसका नाम शामिया आरजू है, उनसे 2019 में निकाह किया था। हसन अली और शामिया ने 2019 में एक दूसरे के साथ निकाह किया था। दोनों की एक बेटी भी है जिसका जन्म 2021 में हुआ।

हसन अली ने चटकाए 3 विकेट

हसन अली ने इस मुकाबले में 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जिसमें हसन नवाज, ख्वाजा नफे और अबरार अहमद के विकेट शामिल रहे। बात करें मुकाबले की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने जेम्स विंस के 70 रन और डेविड वॉर्नर की 31 रनों की पारी के दम पर 175 रनों का स्कोर बना डाला। जिसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम 119 रनों पर झेर हो गई।

ये भी पढ़ें- भारत के दामाद ने PSL में मचाया गदर, 37 रन पर आधी टीम लौटी पवेलियन, फिर इस खिलाड़ी ने बचाई टीम की इज्जत


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 16:07 IST