अपडेटेड 29 October 2024 at 18:35 IST

बिहार में गजबे हाल, गोबर के उपलों से सुखाई गई क्रिकेट पिच; ये देसी जुगाड़ देख पकड़ लेंगे सिर; VIDEO

बिहार में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां पिच सुखाने के लिए पंखे या हीटर नहीं, बल्कि गोबर के उपलों का इस्तेमाल किया गया।

Follow :  
×

Share


बिहार में पिच सुखाने का देसी जुगाड़ | Image: X

Ranji Trophy Match in Bihar: आजकल क्रिकेट मैचों से ज्यादा पिच सुर्खियां बटोर रही हैं। भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज की बात हो या इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुई हालिया टेस्ट सीरीज की, पिचें चर्चा का विषय रही हैं। 

पिच (Pitch) का सुर्खियों में आना बड़ी बात नहीं है, लेकिन ये जिस वजह से चर्चा में आ रही हैं, वो सबको हैरान कर रहा है और अब इसमें एक और मजेदार किस्सा जुड़ गया है। भारत में इस वक्त देश के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन हो रहा है। 26 अक्टूबर से तीसरे दौर के मैच शुरू हुए हैं। दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों ने अपने-अपने मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज की है, लेकिन हम आपको बिहार (Bihar) और कर्नाटक (Karnataka) के बीच खेले गए मैच के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें एक अजब-गजब मामला सामने आया है। 

गोबर के उपलों से सुखाई गई पिच

बिहार (Bihar) में गजबे हाल है, आपने लोगों के मुंह से कई बार ये सुना होगा, लेकिन हम जो आपको बताने वाले हैं, उसके बाद आप भी यही कहेंगे कि बिहार (Bihar) में वाकई गजब हाल है। पटना ( Patna ) के मोइन-उल-हक स्टेडियम में खेले गए बिहार (Bihar) और कर्नाटक (Karnataka) के रणजी (Ranji) मुकाबले के दौरान ग्राउंड्समैन पिच को गोबर के उपलों (Cow Dung Cakes) से सुखाते हुए नजर आए। मैच के दूसरे दिन की सुबह यानि 27 अक्टूबर को एक ट्रे में उपले रखे गए और उनमें आग लगा दी गई। मैदान कर्मियों और पिच क्यूरेटर्स (Pitch Curators) ये सोच रहे थे कि उपलों की गर्माहट से पिच सूख जाएगी, लेकिन उनकी ये कोशिशें काम न आ सकीं। 

क्रिकेट पिच सुखाने के बिहार (Bihar) के इस देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पिच सुखाने की इस अजीबों-गरीब तरकीब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद फैंस बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अलावा BCCI पर भी निशाना साध रहे हैं। सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या अब ये दिन आ गए हैं कि गोबर के उपलों से पिच सुखाई जाएगी। 

इस बात से मुंह नहीं फेरा जा सकता कि भारत के कई पुराने मैदानों की हालत बहुत खराब है। आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में हुए टेस्ट मैच के दौरान भी मैट के सहारे पिच को सुखाने का प्रयास किया गया था।  

दूसरे दिन चक्रवाद दाना के बाद आई बारिश

बता दें कि वीर प्रताप सिंह की अगुवाई वाली बिहार टीम (Bihar Team) को इस रणजी मैच (Ranji Team) में कर्नाटक (Karnataka) के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पहले दिन बिहार (Bihar) की पूरी टीम महज 143 रन पर ही ढेर हो गई। वहीं कर्नाटक (Karnataka) ने बिना विकेट गंवाए 16 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के खेल में बारिश का खलल देखने को मिला। दरअसल शनिवार को पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पटना और बिहार के कई इलाकों में चक्रवात ‘दाना’ का प्रभाव देखने को मिला।

दाना च्रकवात के चलते पटना में जमकर बारिश हुई और शनिवार रात मोइन उल हक स्टेडियम पानी से भर गया। मैदान गीला होने के कारण पिच सुखाने की तरकीब निकाली गई और गोबर के उपलों का इस्तेमाल किया गया। 

आपको बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के टेस्ट मैच के दौरान ग्रेटर नोएडा के मैदान में भी पिच को पंखों की मदद से सुखाया गया था, लेकिन बिहार के पिच सुखाने के इस देसी जुगाड़ को देखकर आप सिर पकड़ लेंगे। 

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने मैक्सवेल को किया था ब्लॉक, स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 3 साल बाद खोला बड़ा राज

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 18:35 IST