अपडेटेड 27 February 2025 at 12:24 IST

'खूनी तालिबान...'; अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चटाई धूल तो खफा हुआ ब्रिटिश पत्रकार, लिखा कुछ ऐसा, लोगों ने लगा दी क्लास

ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आठ रनों से धूल चटा दी है। इसपर ब्रिटिश पत्रकार ने ऐसा पोस्ट किया है जो विवादों में आ गया है।

Follow :  
×

Share


अफगानिस्तान की जीत पर पियर्स मॉर्गन का कंट्रोवर्शियल पोस्ट | Image: AP

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हालिया मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड (Afghanistan Vs England) को आठ रनों से धूल चटा दी है। ये मैच काफी रोमांचक था जिसमें किसी को अफगानिस्तान के जीतने की उम्मीद नहीं थी। इसी ऐतिहासिक जीत पर अब ब्रिटेन के जाने-माने पत्रकार पियर्स मॉर्गन (Piers Morgan) ने कुछ ऐसा लिख दिया है जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

अफगानिस्तान ने शानदार खेलते हुए इंग्लैंड टीम के दांत खट्टे कर दिए और उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर निकाल फेंका। वहीं इस जीत के साथ, अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह पक्की कर ली है। 

अफगानिस्तान की जीत पर पियर्स मॉर्गन का कंट्रोवर्शियल पोस्ट

पियर्स मॉर्गन अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- “क्या गड़बड़ हो गई... और हमने खूनी तालिबान को एक बड़ी पीआर जीत दे दी।”

जैसे ही मॉर्गन ने ये ट्वीट किया, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि कैसे अफगानिस्तान ने कड़ी मेहनत करते हुए इंग्लैंड जैसी टीम को हराया है लेकिन उनकी तारीफ करने के बजाय, मॉर्गन ने इसे तालिबान से जोड़कर गलत किया। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि उन्होंने पोस्ट जलन में किया है। एक ने तंज कसते हुए कहा कि उसे नहीं पता था कि तालिबान भी क्रिकेट खेलता है। 

इसके जवाब में पियर्स मॉर्गन ने लिखा- “तालिबान पहले की तरह ही इस टीम की जीत का जश्न मना रहा होगा, और दूसरी तरफ अफगान महिला के क्रिकेट खेलने पर बैन लगाएगा। यह है घृणित”।

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को किया CT 2025 से बाहर

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई का अहम योगदान रहा। उन्होंने गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए 5 विकेट चटकाए और मैच का रुख मोड़ दिया। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 120 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 

ये भी पढ़ेंः BREAKING: हो गया सबसे बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, अफगानिस्तान ने 8 रन से हराया

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 12:24 IST