अपडेटेड 23 March 2025 at 00:08 IST

कोहली-साल्ट की जोड़ी... बोले तो तबाही, RCB vs KKR मैच में Virat Kohli ने बनाया करिश्माई रिकॉर्ड, टूटना नामुमकिन!

RCB vs KKR: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी कर RCB को KKR के खिलाफ आसानी से जीत दिला दी।

Follow :  
×

Share


साल्ट-कोहली की जोड़ी ने मचाई तबाही | Image: X

KKR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 का आगाज शानदार तरीके से किया है। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हीं के घर पर सिर्फ 16.2 ओवर में पीटकर आरसीबी ने ना सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि बाकी टीमों को भी संदेश दिया कि इस बार वो अलग इरादे से खेलने वाले हैं। ईडन गार्डन के मैदान पर खेले गए मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 174 रन बनाए थे, जिसे RCB ने 3 विकेट खोकर 22 गेंद शेष रहते ही पार कर लिया।

नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने उस टीम को हराया है, जिसके खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था। जी हां, इससे पहले खेले गए 4 मैचों में KKR ने RCB को बुरी तरह हराया था। हालांकि, आईपीएल 2025 के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज कर आरसीबी ने अपने फैंस के दर्द पर मरहम लगाने का काम किया है।

साल्ट-कोहली ने मचाई तबाही

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर फिलिप साल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की ना सिर्फ धुलाई की, बल्कि ये एहसास भी दिलाया कि उन्हें छोड़कर KKR ने कितनी बड़ी गलती की है। पिछले सीजन में साल्ट जिस टीम के लिए खेल रहे थे, आज उन्हीं के खिलाफ कहर बनकर टूटे और RCB को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। साल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कोहली और साल्ट की ओपनिंग जोड़ी आरसीबी के लिए सुपरहिट साबित हुई और दोनों ने 8 ओवर में ही 90 रनों की साझेदारी कर KKR को मैच से बाहर कर दिया। फिलिप साल्ट ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए।

कोहली का विराट रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने आईपीएल में भी शानदार आगाज किया और 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर RCB को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। किंग कोहली ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन पूरे किए। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में एक या दो टीम नहीं बल्कि 4 टीमों के खिलाफ 1000 रन से ज्यादा रन बनाए हैं। RCB के स्टार खिलाड़ी ने KKR से पहले पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी ये कारनामा किया था।

Bengaluru

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। दोनों ने 2 टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने कोलकाता और पंजाब के खिलाफ ये कारनामा किया है, वहीं रोहित ने KKR और DC के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बनाए हैं। 

इसे भी पढ़ें: KKR vs RCB: छोटा पैकेट बड़ा धमाका... अजिंक्य रहाणे का धूम धड़ाका, तोड़ा रैना का विशाल रिकॉर्ड, कर ली गेल की बराबरी


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 23:25 IST