अपडेटेड 8 November 2024 at 13:01 IST
क्या पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी टीम इंडिया? PCB के इस बयान से फिर फंसा पेंच!
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के विचार का जोरदार खंडन किया है।
Champions Trophy 2025 Latest Updates: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कौन करेगा? एक ऐसा सवाल जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। वैसे आईसीसी ने पहले जो प्लान तैयार किया था उसके अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। पड़ोसी मुल्क तो मेगा इवेंट की मेजबानी के सपने भी देखने लगा है, लेकिन उनकी उम्मीदों पर झटका भी लग सकता है।
गुरुवार को पीटीआई के हवाले से ये खबर सामने आई कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए तैयार हो चुका है। ऐसी रिपोर्ट आई कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भले ही पाकिस्तान करेगा लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगा। इस खबर के बाद ऐसा लगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की गुत्थी सुलझ गई है, लेकिन इस बीच PCB ने एक बयान देकर पेंच फिर से फंसा दिया।
जिद्द पर अड़ा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी पर क्या कहा?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाइब्रिड मॉडल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के विचार का जोरदार खंडन किया है। उनका ये बयान यह उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट टीम अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगी यदि उनकी सरकार उन्हें पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति नहीं देती है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 29 सालों के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के मौके को किसी कीमत पर नहीं जाने देना चाहते हैं। इससे पहले 2023 में पाकिस्तान ने बीसीसीआई की शर्त को मानते हुए एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करने का फैसला किया था। हालांकि, PCB दोबारा ये गलती करने के मूड में नहीं है। इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार PCB के एक सूत्र ने कहा है कि किसी भी हाइब्रिड मॉडल पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम
19 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान - कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत - लाहौर
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका - कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - लाहौर
23 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम भारत - लाहौर
24 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- रावलपिंडी
25 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड - लाहौर
26 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका - रावलपिंडी
27 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड - लाहौर
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया - रावलपिंडी
1 मार्च: पाकिस्तान बनाम भारत - लाहौर
2 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - रावलपिंडी
5 मार्च सेमीफाइनल: टीबीसी बनाम टीबीसी - कराची
6 मार्च सेमीफाइनल: टीबीसी बनाम टीबीसी - रावलपिंडी
9 मार्च फाइनल: टीबीसी बनाम टीबीसी - लाहौर
इसे भी पढ़ें: 'जब समय आएगा तो मैं...' रोहित शर्मा की कप्तानी पर पूछा गया सवाल, सूर्या ने दे दिया बड़ा बयान
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारकर भी WTC के फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, समझें पूरा समीकरण
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 November 2024 at 13:01 IST