अपडेटेड 18 February 2025 at 12:13 IST
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में हुआ भारतीय तिरंगे का अपमान, जमकर हुई थू-थू; अब PCB ने दी घटिया सफाई
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान में भारतीय तिरंगा ने लगाने के मामले में अब पीसीबी ने बेतुकी सफाई दी है।
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले पाकिस्तान के कराची-लाहौर स्टेडियम में उन सभी देशों के झंडे लगाए गए जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं सिवाए भारत के।
सोशल मीडिया पर जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीच और घटिया हरकत कहना शुरु कर दिया। जिसके बाद से पाकिस्तान की पूरी दुनिया में थू-थू हुई। अब पीसीबी ने इस वीडियो को लेकर बहुत ही घटिया सफाई दी है।
टीम इंडिया के सभी मुकाबले होंगे दुबई में
रोहित शर्मा की कप्ताी वाली टीम इंडिया को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं दी थी। जडिसके बाद से भारत के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के हिसाब से दुबई में कराए जाएंगे। अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबला खेलती है तो ये मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे। ऐसे में कई फैंस ने ये अंदाजा लगाया कि शायद इसी कारण से पाकिस्तान के स्टेडियम्स में भारत का झंडा नहीं लगाया गया।
पीसीबी ने दी घटिया सफाई
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में सफाई देते हुए बेहद दी घटिया बयान दिया। पीसीबी ने आईसीसी का सहारा लेते हुए कहा कि, "ICC ने सलाह दी थी कि चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के मैचों में सिर्फ चार ही झंड़े होंगे। एक आईसीसी का, एक मेजबान देश का और बाकी दो उन देशों के जिनके बीच मैच खेला जा रहा है।"
हालांकि, पीसीबी की सफाई समझ से परे हैं क्योंकि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बाकी सभी टीमों के झंडे हैं सिवाए भारत के। वीडियो में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका के झंडे तो साफ दिखाई दे रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान होने के साथ-साथ डिफेंडिंग चैंपियन भी है। 2017 में पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की कप्तानी में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का किताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान की महाजंग पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 12:13 IST