अपडेटेड 19 August 2025 at 13:47 IST

PCB के सेंट्रल कॉन्टैक्ट ने दुनिया को हिलाया, A Grade में रहने की नहीं किसी में औकात! बाबर-रिजवान की सरेआम बेइज्जती

PCB Central Contract: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि कैटेगरी 'A' में किसी खिलाड़ी का नाम है ही नहीं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक और तगड़ा झटका दिया है।

Follow :  
×

Share


PCB ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, बाबर-रिजवान को झटका | Image: AP

PCB Central Contract: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि कैटेगरी 'A' में किसी खिलाड़ी का नाम है ही नहीं। कल तक पाकिस्तान जिस बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर घमंड करता था, तब खुद पाक क्रिकेट बोर्ड ने दुनिया के सामने दोनों की भारी बेइज्जती कर दी है।

एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिलने के कारण निराश बैठे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक और तगड़ा झटका दिया है। दोनों को A श्रेणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दिलचस्प बात तो ये है कि पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जो 'A' कैटेगरी है, उसमें किसी का नाम ही नहीं है। ये कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान खिलाड़ियों में किसी में इतना दम नहीं है, जिसे 'A' ग्रेड में शामिल किया जा सके।

PCB ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 30 खिलाड़ियों को कैटेगरी B,C और D में रखा है। वहीं, A श्रेणी बिल्कुल खाली है। PCB ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ''ये अनुबंध 1 जुलाई, 2025 से 30 जून, 2026 तक प्रभावी रहेंगे और राष्ट्रीय प्रतिभाओं को पहचानने और उनका समर्थन करने के लिए बोर्ड की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इस वर्ष की सूची में दस-दस खिलाड़ियों को श्रेणी बी, सी और डी में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि इस चक्र में किसी भी खिलाड़ी को श्रेणी ए के लिए नहीं चुना गया है।''

बाबर-रिजवान को तगड़ा झटका

PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ये नहीं बताया गया है कि किस श्रेणी में कितने पैसे मिलेंगे। स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पिछले 1-2 सालों से लगातार खराब प्रदर्शन की सजा मिली है। उन्हें A कैटेगरी से हटा दिया गया है और अब दोनों B ग्रेड में हैं। वहीं, एशिया कप 2025 में कप्तानी का जिम्मा संभालने जा रहे सलमान अली आगा को C कैटेगरी से प्रमोट करते हुए B में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

श्रेणी बी (10 खिलाड़ी): अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी

श्रेणी सी (10 खिलाड़ी): अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और सऊद शकील

श्रेणी डी (10 खिलाड़ी): अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफियान मोकिम।

इसे भी पढ़ें: अब RCB को समझ आएगा कि... अंबाती रायुडू ने फिर जलाया विराट कोहली फैंस का दिल! सीना ठोककर कह दी बड़ी बात


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 13:47 IST