अपडेटेड 29 January 2025 at 17:21 IST
'एक्ट्रेस को करते हैं मैसेज?' LIVE टीवी पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान के जवाब से मचा तहलका
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शादाब खान हाल ही में एक टीवी चैनल का हिस्सा बने। इस दौरान उनसे क्रिकेट, उनकी पर्सनल लाइफ और कई मुद्दों पर बात की गई।
Shadab Khan: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शादाब खान हाल ही में एक टीवी चैनल का हिस्सा बने। इस दौरान उनसे क्रिकेट, उनकी पर्सनल लाइफ और कई मुद्दों पर बात की गई। इस शो के दौरान एक महिला फैन ने शादाब खान के सामने ऐसा सवाल रख दिया जिसे सुनकर वे हैरान तो नहीं हुए लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर फैंस काफी दंग रह गए।
शो में उनसे एक महिला फैन ने सवाल किया कि अक्सर ये दावा किया जाता है कि क्रिकेटर्स, एक्ट्रेसेस को मैसेजेस करते हैं। इस पर शादाब खान ने कहा कि ऐसा करने में आखिर बुराई क्या है, इसमें कुछ गलत नहीं है। शादाब खान यही नहीं रुके इसके आगे उन्होंने जो जवाब दिया वो सुनकर सभी हैरान हो गए।
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर लगा था आरोप
बीते साल पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटरों पर यह आरोप लगे थे कि उन्होंने कई टिकटॉक अभिनेत्रियों को सोशल मीडिया पर मैसेज किए हैं। 26 साल के पाकिस्तान के क्रिकेट शादाब खान हाल ही में पाकिस्तानी शो 'हंसना मना है' का हिस्सा बने। इस पर शो के होस्ट तबिश हाशमी ने शादाब से सवाल किया, “क्या क्रिकेटर्स वास्तव में अभिनेत्रियों और टिकटॉकर्स को मैसेज भेजते हैं, या ये सिर्फ अफवाहें हैं?”
इसमें गलत क्या है: शादाब खान
शादाब ने इस पर बेबाकी से जवाब देते हुए कहा,
“अगर कोई क्रिकेटर किसी अभिनेत्री या टिकटॉकर को मैसेज करता है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। अगर किसी को यह पसंद नहीं आता, तो उसे बस जवाब नहीं देना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “अगर अभिनेत्रियां जवाब नहीं देंगी, तो दोबारा मैसेज नहीं आएंगे। लेकिन अगर वे खुद जवाब देती हैं और फिर शिकायत करती हैं, तो ऐसा नहीं होना चाहिए।”
और क्या कहा शाहाद खान ने?
साथ ही शादाब खान ने ये भी दावा किया कि क्रिकेटर्स को कई बार बेवजह की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है, क्योंकि एक्ट्रेस भी उनमें दिलचस्पी दिखाती हैं। शादाब खान ने अपने साथी खिलाड़ी को लेकर कहा कि एक्ट्रेस संग बातचीत की उनकी बातों को काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि एक्ट्रेस अपने फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी बातें फैलाती हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार खेलते दिखे थे शादाब खान
वहीं पाकिस्तान की ओर शादाब खान ने आखिरी बार पिछले साल जून में आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक पाकिस्तान के स्क्वॉड का एलान नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि शादाब खान इस टूर्नामेंट में खेलते नहीं दिखेंगे।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 17:21 IST