अपडेटेड 26 October 2024 at 08:17 IST

हेलमेट पर लगी गेंद... खून से हुआ लथपथ मगर नहीं छोड़ा मैदान, पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच में दर्दनाक हादसा

ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज को गेंद लग गई जिससे उनकी जर्सी खून से लथपथ हो गई। लेकिन वो खिलाड़ी अंत तक मैदान पर खड़ा रहा।

Follow :  
×

Share


Sajid Khan | Image: X

ENG vs PAK Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावपिंडी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते पाकिस्तान के बल्लेबाज को गेंद लग गई और उनकी जर्सी खून से लथपथ हो गई। लेकिन इस हादसे के बाद वो खिलाड़ी मैदान से गया नहीं बल्कि मैदान पर अंत तक टिका रहा।

अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन खिलाड़ी है? यहां हम पाकिस्तान के साजिद खान के बारे में बात कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के साजिद खान अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा रहे थे तभी वे इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद की गेंद मिस कर गए और ये गेंद सीधा उनके ठोड़ी (चिन) में लग गई।

मैच के दौरान साजिद खान को लगी चोट

जैसे ही गेंद साजिद के हेलमेट को भेदते हुए ठोड़ी में लगी तुरंत वहां से खून निकलने लगा। खून निकलने की वजह से साजिद ने जो सफेद जर्सी पहनी थी वो पूरी खून से लथपथ होने लगी और खून के निशान इधर-उधर पड़ने लगे। इस दौरान मैदान पर मौजूद अंपायर ने होशियारी दिखाते हुए रुमाल से उनके घाव को कवर किया और खून रोकने की कोशिश की। जिसके बाद टीम के फिजियो मैदान पर आए और टांके लगाकर साजिद के घाव को बंद किया।

इस घटना के कारण मैच कुछ देर के लिए रुका और इस दौरन साजिद ने अपनी जर्सी बदली और फिर खेलने के लिए तैयार हो गए। जिस समय ये हादसा हुआ वह 32 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। सऊद शकील के साथ उन्होंने साझेदारी भी की। शकील 223 गेंद में 134 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जाहिद भी पवेलियन लौटे। साजिद ने 48 गेंद में 48 रन बनाए।

मैच के बाद क्या बोले साजिद खान?

साजिद खान ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे दो टांकें लगे, देश के लिए खेलना सबसे अहम है। बाकी चीजें अहम नहीं है। मेरी टीम को मेरी जरूरत थी। मैंने घरेलू क्रिकेट में अर्धशतक लगाए हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सेट हो चुके बल्लेबाजों की मदद करूं।’

रावलपिंडी टेस्ट में साजिद खान का शानदार प्रदर्शन 

साजिद ने पाकिस्तान के लिए रावलपिंडी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 6 विकेट झटके। साजिद ने 29.2 ओवरों में 128 रन दिए। साजिद ने इसके बाद बल्ले से भी दम दिखाया। उन्होंने 48 गेंदों में 48 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 344 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 24 रन बनाए हैं। इस दौरान साजिद के हाथ एक सफलता लगी।  

ये भी पढ़ें- रमनदीप की तूफानी पारी पर फिरा पानी, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से हारा भारत, ये खिलाड़ी बना विलेन | Republic Bharat

 

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 08:17 IST