अपडेटेड 5 April 2025 at 18:51 IST
हार के बाद पड़ी गाली तो बौखलाया पाकिस्तान का खिलाड़ी, खुशदिल शाह ने फैन के साथ की मारपीट, VIDEO वायरल
पाकिस्तान के खुशदिल शाह मैच में हार के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं और एक फैन से लड़ भिड़ जाते हैं।
Khushdil Shah: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 और 3 वनडे मैच खेलने के लिए गई हुई है। जहां पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में 4-1 से धोया उसके बाद वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया। पाकिस्तान की हार के बाद से मैदान पर एक ऐसा झगड़ा देखने को मिला जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खुशदिल शाह की कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वे फैन से लड़ते दिख रहे हैं और सुरक्षाकर्मियों के रोकने के बावजूद वे उस फैन से जा भिड़ते हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मैदान में मौजूद दर्शकों ने कुछ टिप्पणी की थी जिसके बाद खुशदिल खुद को रोक नहीं पाए और उस दर्शक से भिड़ गए।
खुशदिल शाह की मैदान पर हुई लड़ाई
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ दर्शकों ने खिलाड़ियों पर पर्सनल कमेंट पास किए। खुशदिल शाह से ये कमेंट बर्दाश्त नहीं हुआ और वे उस फैन को पलट कर जवाब देने लगे। स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन खुशदिल शाह नहीं माने।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मियों ने खुशदिल को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। खुशदिल शाह पर उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। दरअसल, टी20 सीरीज में इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करते वक्त कीवी गेंदबाज फॉकेस को टक्कर मार दी थी। इसके चलते शाह को तीन डीमेरिट पॉइंट्स भी मिले थे।
पाकिस्तान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती
बात करें वनडे सीरीज की तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 47 रन से हराया। बेन सियर्स ने इस मैच में 5 विकेट झटके। इससे पहले खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान को 4-1 से करारी मात झेलनी पड़ी थी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 18:48 IST