अपडेटेड 9 March 2025 at 11:34 IST
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे... फाइनल में भारत को देख बौखलाया पाकिस्तान; लगाया ऐसा आरोप, दुनियाभर में हुआ बदनाम!
भारत-न्यूजीलैंड फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व पेसर जुनैद खान ने टीम इंडिया को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर दुनियाभर में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है।
ICC Champions Trophy, India vs New Zealand: आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे। इस कहावत का मतलब ये होता है कि जब कोई बहुत शर्मनाक हरकत हो और उसपर शर्मिंदा होने के बजाय कोई किसी और पर गुस्सा करने लगे। कुछ ऐसा ही हो रहा है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान कंट्री पाकिस्तान के साथ
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहला देश था। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था और उनमें सबसे पहले बाहर हुई थी पाकिस्तान की टीम। अब पाकिस्तान के पूर्व पेसर जुनैद खान ने टीम इंडिया को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर दुनियाभर में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है।
भारत के सारे मुकाबले दुबई में हुए
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने के पहले ही बीसीसीआई ने ये बात साफ कर दी टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। जिसके बाद से पीसीबी ने इस बात के लिए आईसीसी से शिकायत की। लेकिन BCCI की शर्त के आगे पीसीबी को झुकना पड़ा और टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में होने तय हुए।
गौतम गंभीर ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में हो रहे हैं तो क्या इससे भारतीय टीम को फायदा हो रहा है? कुछ ऐसा ही सवाल भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया था। जिसका गौतम गंभीर ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि "ये आरोप बिल्कुल निराधार है। हम ICC एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं। वहां पर स्टेडियम से अलग परिस्थितियां होती हैं। कुछ लोग हमेशा शिकायत करते रहते हैं, उन्हें अब मेच्योर होना चाहिए।”
जुनैद खान का बेतुका बयान
गौतम गंभीर के जवाब दे देने के बाद भी पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज को ये बात समझ नहीं आई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर जुनैद खान ने एक बार फिर से इस मुद्दे पर आग में घी डालने का करते हुए एक्स पर लिखा कि, "न्यूजीलैंड- 7150 KM, साउथ अफ्रीका- 3286 KM, भारत- 0KM... कुछ टीमें अपनी स्क्लिस से जीती और कुछ शेड्यूल की वजह से।"
भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला
जुनैद खान के इस पोस्ट से समझ आ रहा है कि वह इशारों-इशारों में टीम इंडिया के दुबई में खेलने के खिलाफ है और उनका ये भी मानना है कि भारत को एक ही पिच पर खेलने से फायदा मिला रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 2000 में भारत को हराकर खिताब जीता था। वहीं टीम इंडिया ने 2002, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। अब उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरी बार इस वाइट कोट को हासिल कर सकेगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 11:34 IST