अपडेटेड 3 April 2025 at 17:13 IST

'इस्तीफा दो और चले जाओ...', पाकिस्तान की दुनिया के सामने थू-थू होता देख पूर्व क्रिकेटर ने पीसीबी को धो डाला

पाकिस्तान टीम की इतनी बुरी हालत देखकर पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को धो डाला।

Follow :  
×

Share


Mohsin Naqvi should resign | Image: PTI

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट का हाल दुनिया में किसी से छुपा नहीं है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की मेजबानी करने वाली कंट्री ही टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर हो जाती है। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे  सीरीज हार के बाद पाकिस्तान की रही-सही इज्जत भी पानी में मिल गई।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इतनी बुरी हालत देखकर टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को धो डाला। पूर्व विकेटकीपर ने पीसीबी (PCB) अध्यक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दे डाली।

टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी हारा पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज में तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 4-1 से धो डाला और वनडे सीरीज में भी न्यूजीलैंड ने शुरुाती दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट की ये हालत देखकर पूर्व पाक क्रिकेटर कामरान अकमल ने पीसीबी अध्यक्ष को जमकर सुनाया।

कामरान अकमल ने पीसीबी अध्यक्ष को धोया

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कामरान अकमल ने कहा कि, अगर वे टीम को संभाल नहीं सकते तो उन्हें इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए। ये शर्मनाक है, PCB चेयरमैन को सोचना चाहिए कि अगर वो टीम को सुधार नहीं सकते तो इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए। अपनी प्रतिष्ठा को बर्बाद मत करें, अगर अपने पद पर बने रहना चाहते है तो टीम को मजबूत बनाएं।”

पाकिस्तानी गेंदबाजों को लगाई फटकार

इसी के साथ अकमल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की लचर लाइन और लेंथ पर भी सवाल उठाए। उन्होंने सुझाव दिया कि टीम को मजबूती देने के लिए नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। कामरान अकमल ने कहा, “अगर हमारे गेंदबाज ऐसी पिचों पर गेंदबाजी नहीं कर सकते, तो और कहां करेंगे? एशिया में कहते हैं कि पिचें गेंदबाजों के अनुकूल नहीं हैं। जहां पिच मदद कर रही है, वहां भी कुछ नहीं कर पा रहे। हमें अपनी गेंदबाजी में बदलाव की जरूरत है।”

दूसरा वनडे भी हारा पाकिस्तान

हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान के गेंदबाज न्यूजीलैंड के मिशेल हे (99*) और मोहम्मद अब्बास (41) के सामने संघर्ष करते नजर आए। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 132 रनों पर 5 विकेट गिरा दिए थे पर इसके बाद हे और अब्बास की पार्टनरशिप ने न्यूजीलैंड का स्कोर 292/8 तक पहुंचा दिया। 

ये भी पढ़ें- मुंबई छोड़ने वाले हैं सूर्यकुमार यादव? IPL 2025 के बीच इस खबर से मची खलबली, सूर्या ने खुद दिया जवाब



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 17:13 IST