अपडेटेड 12 February 2025 at 19:48 IST

शाहीन अफरीदी ने की नीच हरकत... मैच के दौरान बल्लेबाज को मारी लात! गाली-गलौज तक बढ़ी बात, फिर जो हुआ वो VIRAL है

पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक बेहद ही शर्मनाक हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

Follow :  
×

Share


Pakistan Bowler Shaheen Afridi fight on Field with South African batter matthew breetzke video Viral | Image: AP

Shaheen Afridi Fight: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का आयोजन किया। इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने ऐसी हरकत की जिससे उनकी पूरे क्रिकेट जगत में थू-थू हो रही है।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्ज़के के साथ बीच मैदान पर सरेआम लड़ाई कर ली। वे मैथ्यू ब्रीत्ज़के से सिर्फ एक बार नहीं भिड़े बल्कि दूसरी बार तो वे उस खिलाड़ी पर इस कदर चढ़ रहे थे कि बीच-बचाव करने के लिए मैदान पर मौजूद अंपायर और खिलाड़ियों को आना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

अफरीदी और मैथ्यू ब्रीत्ज़के की लड़ाई 28वें ओवर में हुई। शाहीन अफरीदी के ओवर की 5वीं गेंद पर मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने मिड ऑन एरिया पर शॉट खेला. इसके बाद अफरीदी ने मैथ्यू ब्रीत्ज़के को कुछ कहा। शाहीन इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज से इसलिए नाराज थे क्योंकि वो एक-दो बार बीच पिच की ओर भागा था।

नाखुश होकर अफरीदी ने उन्हें कुछ कहा और आंखें दिखाई, जिसका मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने बराबर जवाब दिया। इसके बाद अगली गेंद पर मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने एक रन लिया और जब वो रन लेने दौड़े तो अफरीदी उनके बीच में आ गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि अंपायरों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। मामला शांत करने के लिए साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा और मोहम्मद रिजवान को बातचीत करनी पड़ी।

साउथ अफ्रीका ने बनाए 352 रन

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया है। टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 352 रन बनाए हैं। उसके लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए, लेकिन एक भी शतक तक नहीं पहुंच सका। सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए। उन्होंने 56 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली। ब्रिट्जकी ने 84 गेंदों पर 83 रन बनाए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 10 चौके और एक छक्का मारा। टेम्बा बावुमा ने 96 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। काइल वेरीयेने ने 32 गेंदों पर 44 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: शिखर धवन सहित चार खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के प्रतियोगिता दूत नियुक्त



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 19:48 IST