अपडेटेड 23 December 2024 at 14:43 IST

कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहा ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, पाकिस्तान क्रिकेट में फिर लगा ये 'दाग', जानें पूरा मामला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्ला शफीक के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। क्या है पूरा मामला, आइए जानें।

Follow :  
×

Share


Pakistan Team | Image: Instagram

PAK vs SA ODI Series: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले पाकिस्तान ने शानदार फॉर्म में वापसी की है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी।

इस दौरान दूसरे ओवर में ही पाकिस्तान को बड़ा झटका अब्दुल्ला शफीक के रूप में लगा। अब्दुल्ला गोल्डन डक का शिकार हुए। उनको कागिसो रबाडा ने एडन मार्करम के हाथों कैच आउट करवाया। इस दौरान पाकिस्तानी ओपनर के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया जिसके बाद अब वे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बची।

अब्दुल्ला शफीक के लिए ये सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। वह तीनों वनडे मैच में एक बार भी खाता नहीं खोल सके। वह रविवार को जोहानसबर्ग में आखिरी मुकाबले में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए।

गोल्डन डक की लगाई हैट्रिक

शफीक ने शून्य की 'हैट्रिक' लगाते ही सूर्यकुमार यादव और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शर्मनाक क्लब में एंट्री मारी है। शफीक ने साउथ अप्रीका के विरुद्ध पहले वनडे में 4 गेंद खेलने के बाद जीरो पर विकेट गंवाया था। वह दूसरे मैच में दो गेंद खेलकर पवेलियन लौटे। शफीक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट होने वाले दूसरे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले केवल सूर्यकुमार के साथ ऐसा हुआ। सूर्या 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन बार जीरो पर पवेलियन लौटे थे।

ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी ओपनर बने शफीक

वनडे में लगातार तीन बार शून्य पर आउट होने वाले अब्दुल्ला शफीक दूसरे ओपनर बन गए हैं। इससे पहले सलमान बट्ट के साथ भी ऐसा हो चुका है। यानी ये पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले भी पाकिस्तान के सलमान बट्ट ये कारनामा कर चुके हैं।

पाकिस्तान ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप

आपको बता दें कि वनडे में अब तक डक की हैट्रिक 9 बल्लेबाजों ने लगाई है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, शेन वॉट्सन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना रखी है। पाकिस्तान ने पहला मैच 3 रन और दूसरा 81 रन से जीता था। जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से 36 रन से जीत हासिल की। 

ये भी पढ़ें- 'उन्हें रोकना मुश्किल', बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले हेड को लेकर शास्त्री की टीम इंडिया को चेतावनी


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 December 2024 at 14:43 IST