अपडेटेड 27 October 2024 at 12:02 IST

सालों बाद जीता पाकिस्तान, फिर भी मचा बवाल! रमीज रजा पर स्टार क्रिकेटर ने क्यों निकाली भड़ास?

PAK ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया। रमीज रजा ने लाइव टेलीविजन पर टेस्ट कप्तान शान मसूद से ऐसा सवाल किया जिसको सुनकर मोहम्मद आमिर अपना आपा खो बैठे।

Follow :  
×

Share


Ramiz Raja on Pakistan Victory | Image: AP and PCB

PAK vs ENG Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराते हुए सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। पाकिस्तान ने 2021 के बाद से किसी टीम को अपनी सरजमीं पर हराया है। लेकिन पाकिस्तान टीम की इस जीत से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज रजा खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया जिसके बाद रमीज रजा ने लाइव टेलीविजन पर पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद से एक ऐसा सवाल कर दिया जिसको सुनकर मोहम्मद आमिर अपना आपा खो बैठे और उनपर बुरी तरह भड़क गए। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं-

रमीज रजा ने नेशनल टेलीविजन पर की शान मसूद की बेइज्जती

इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत के बाद से पड़ोसी देश में जश्न का माहौल है। लेकिन रमीज रजा ने टीवी पर पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान रमीज रजा पर कटाक्ष करते हुए ये सवाल कर लिया कि आखिर 6 टेस्ट में हार के बाद आपको आचानक से जीत कैसे मिल गई। उनके ये सवाल करने की देर थी कि पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर आगबबूला हो उठे।

रमीज रजा पर भड़के मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने भी मैच के बाद रमीज की टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को एक पढ़े-लिखे व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए। मोहम्मद आमिर ने कहा,

"आप सेलिब्रेट करो सीरीज। एक विनिंग कैप्टन आया आपके पास। आप उससे कोश्चन आंसर करो पॉजिटिव वाले। आप सीरीज जीते हो अब आपका नेक्स्ट प्लान क्या होगा। आप मजाक बना रहे हो। 6-0 का रिकॉर्ड कैसे बन गया था? ये आपको भी होना चाहिए। ये शॉट आप नहीं खेल सकते। मतलब आप एक विनिंग कैप्टन का इंटरव्यू ले रहे हो। कुछ प्लीज ख्याल किया करें। आप पढ़े-लिखे लोग हैं, लेकिन हरकतें भी आप पढ़े-लिखों वाली किया करें।”

पढ़े लिखे लोगों जैसी हरकत किया करो: मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, “अपनी टीम का जहां क्रेडिट बनता है वहां दो। वहां क्यों आप कीड़े निकाल रहे हो यार। मैं देख रहा था पिच साइड में जो होता है न इंटरव्यू। इतना बुरा लग रहा था मुझे। आपको इतना अरसा हो गया माइक पकड़े हुए, बैठे हुए, होस्टिंग करते हुए, कमेंट करते हुए। आपको इतना भी आइडिया नहीं है कि किसी विनिंग टीम के कैप्टन …अभी शान न भी होता कोई और भी होता न मैं यही कहता कि आपको आइडिया ही नहीं है कि उससे बात कैसे करनी है। शान को बुरा लगा होगा, लेकिन वो इतना पढ़ा-लिखा और वेल विहेव्ड लड़का है कि उसने रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर मुझ बुरा लग रहा था न तो उसे भी बुरा लगा होगा। मैंने ये वीडियो इसलिए बनाया है क्योंकि ये लड़के और हमारी मैनेजमेंट सेलिब्रेशन डिजर्व करती है।”

पाकिस्तान टीम ने किया जोरदार कमबैक

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में कुछ बदलाव किए थे। उन बदलाव में बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बचे दोनों टेस्ट में शानदार वापसी की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।  

ये भी पढ़ें- दिवाली में कोहली-रोहित को नहीं मिलेगी छुट्टी, हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने लिया ये बड़ा फैसला | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 12:02 IST