अपडेटेड 24 April 2025 at 11:10 IST

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर ने दिखाई हिम्मत, कहा- पहलगाम आतंकी हमले में पाक का हाथ, सरेआम उतार दी शहबाज शरीफ की 'कमीज'

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दिग्गज दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की क्लास लगा डाली।

Follow :  
×

Share


Danish Kaneria blame Pakistan PM Shebaz Sharif for Pahalgam Terror attack | Image: X and PTI

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले से देश-विदेश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। मंगलवार, 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में घूमने आए टूरिस्टों से उनका नाम और धर्म पूछकर गोली मार दी। उन टूरिस्टों में जो-जो लोग हिंदू थे आतंकवादियों ने उन्हें बेदर्दी से गोली मार दी।

आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरु कर दिया है। पर ये पहला मौका है जब किसी आतंकी हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान सामने आया है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दिग्गज दानिश कनेरिया ने पहगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की क्लास लगा डाली।

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी पीएम को धोया

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा इसके लिए दुख जताया और साथ ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की इज्जत धो डाली। दानिश कनेरिया ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,

'अगर सच में पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी? आपने अपनी सेना को क्यों आचनाक हाई अलर्ट पर रख दिया है। क्योंकि सच क्या है आप जानते हैं। आप आतंकियों को पालते हैं और रखते हैं। आपको शर्म आनी चाहिए।'

पाकिस्तान टीम का हिस्सा रह चुके हैं दानिश कनेरिया

आपको बता दें कि दानिश कनेरिया एक वक्त पर पाकिस्तान के सफलतम स्पिन गेंदबाजों में से एक थे पर टीम में धर्म के नाम पर भेदभाव और मैच फिक्सिंग मामलों के कारण इस खिलाड़ी का करियर जल्द ही डूब गया। इसी के साथ दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान भी छोड़ दिया। वो अपने परिवार के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए।

पहलगाम आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की जान जाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो हुए थे। पहलगाम आतंकी हमले के दौरान वहां पर कुछ कपल अपने हनीमून तो कोई अपने परिवार सके साथ छुट्टियां बिताने कश्मीर गए हुए थे। जहां आतंकियों ने पुरुषों से उनका धर्म पूछ-पूछकर और प्राइवेट पार्ट चेक करके गोली मार दी। इस आतंकी हमले के बाद से भारत में आक्रोश का माहौल है। 

ये भी पढ़ें- MI vs SRH: ईशान किशन की इस गलती से टूटा काव्या मारन का दिल, बीच मैदान ऐसा क्या किया? सोशल मीडिया पर बवाल!


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 11:10 IST