अपडेटेड 10 March 2024 at 12:28 IST
1985 में आज ही के दिन भारत ने जीती थी विश्व चैम्पियनशिप, पाक को हराकर लगाया था पूरे मैदान का चक्कर
Today in History: रवि शास्त्री को इस टूर्नामेंट में चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब और इनाम के तौर पर नयी चमचमाती हुई कार दी गई थी।
Today in History: क्रिकेट के दीवाने 10 मार्च 1985 का वह मंजर आज तक नहीं भूले जब सुनील गावस्कर की अगुवाई में भारत ने आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर बेंसन एंड हेजेज टूर्नामेंट जीता था।
रवि शास्त्री को इस टूर्नामेंट में चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब और इनाम के तौर पर नयी चमचमाती हुई कार दी गई थी। जीत और इनाम की खुशी से सराबोर पूरी भारतीय टीम ने इस कार पर सवार होकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया था।
देश दुनिया के इतिहास में 10 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1876 : ग्राहम बेल ने पहली बार टेलीफोन पर अपने मित्र से बात की और उन से कहा, "मेरी आवाज़ सुनो, मैं एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल हूं।"
1922 - महात्मा गांधी को पहली बार साबरमती आश्रम के निकट से गिरफ्तार किया गया। उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया और छह वर्ष की क़ैद की सजा सुनाई गई, लेकिन उन्हें दो वर्ष बाद रिहा कर दिया गया।
1922 : चीन ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए।
1933 : एडोल्फ हिटलर के जर्मनी का चांसलर बनने के फौरन बाद दचाउ में पहला यातना शिविर खोला गया, जहां एक अनुमान के अनुसार 32,000 लोगों की मौत हुई। इनमें कुछ बीमारी से मरे, कुछ कुपोषण से तो कुछ ने शारीरिक यातनाओं के कारण दम तोड़ दिया।
1945 : कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में गिने जाने वाले माधवराव सिंधिया का जन्म।
1969 : जेम्स अर्ल रे को अमेरिका के नागरिक अधिकार समर्थक मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या का दोषी करार देते हुए 99 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई।
1985 : भारत ने बेंसन एंड हेजेज क्रिकेट चैंपियनशिप में जीत हासिल की।
2003 : उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया ।
2006 : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बारूदी सुरंग में विस्फोट से 26 लोगों की जान गई।
2010 : राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी गई।
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 March 2024 at 12:28 IST