अपडेटेड 5 April 2025 at 16:21 IST

NZ vs PAK: इज्जत भी नहीं बचा सका पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने किया सफाया तो तिलमिलाए रिजवान, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?

कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रन बनाए, पाकिस्तान 40 ओवर में 220 रन ही बना सकी।

Follow :  
×

Share


NZ vs PAK ODI Series | Image: X/ PCB

NZ vs PAK: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गी तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया तो वहीं पाकिस्तान के खाते में इस साल यानी 2025 में वनडे में एक और हार आई। तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया। बारिश की वजह से इस मैच को घटाकर 42 ओवर का कर दिया गया था।

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मौसम को देखते हुए टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 220 रन ही बना पाई और 43 रनों से मुकाबला हार गई। हार के बाद से पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने किसपर हार का ठीकरा फोड़ा आइए जानते हैं-

माइकल ब्रेसवेल रहे मैच के हीरो

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 59 और राइज मारिउ ने 58 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 43 और हेनरी निकोलस ने 31 रन बनाए। पाकिस्तान के अकिफ जावेज ने 4 विकेट लिए। नसीम शाह को 2 विकेट मिले। फहीम अशरफ और सुफियान मुकीम को 1-1 विकेट मिले।

बाबर आजम ने जड़ा अर्द्धशतक

पाकिस्तान की बैटिंग अच्छी नहीं रही। बाबर आजम के अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चला। इमाम-उल-हक चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। अब्दुल्लाह शफीक और बाबर आजम ने मिलकर स्कोर को 73 तक पहुंचाया। शफीक ने 56 गेंदों में 33 रन बनाए। उस्मान खान ने सिर्फ 12 रन बनाए। बाबर ने अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 58 गेंदों में 50 रन बनाए।

कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 37 और तैय्यब ताहिर ने 33 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। पाकिस्तान की टीम 2 ओवर पहले ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के बेन सियर्स ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। जैकब डफी को दो विकेट मिले। माइकल ब्रेसवेल समेत तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड से हार के बाद क्या बोले मोहम्मद रिजवान

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद रिजवान ने कहा, "हमारे लिए ये सीरीज काफी निराशजनक रही। एक अच्छी चीज ये रही कि बाबर आजम सॉलिड टच में दिखे। इस सीरीज में उनके बल्ले से दो अर्द्धशतक निकले। नसीम शाह ने भी अच्छी बैटिंग की। सुफियान मुकीम वो गेंदबाज रहे, जिसने सबसे अच्छी बॉलिंग की। मैं सभी विभागों में न्यूजीलैंड को क्रेडिट देता हूं। उन्होंने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। वे पाकिस्तान में हमारे खिलाफ खेले, वे सभी विभागों में प्रोफेशनल लोग हैं। हमें सुधार की जरूरत है, बस इतना ही है।"

न्यूजीलैंड सीरीज से ज्यादा PSL की चिंता

न्यूजीलैंड से मिली इस बुरी हार के बाद भी पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का ध्यान पाक टीम पर नहींम बल्कि आने वाले PSL पर है। रिजवान ने आगे कहा कि, "न्यूजीलैंड में हमें नई गेंद से अच्छा खेलना चाहिए था। हम ये चीज सीखेंगे और इसे ठीक करेंग, व्यक्तिगत रूप से हम अच्छे हैं। न्यूजीलैंड ने सभी अहम मौकों पर जीत हासिल की। आईसीसी ​​चैंपियंस ट्रॉफी और इस सीरीज (न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20) के बाद, हम अतीत को भूल जाएंगे। पाकिस्तान में PSL हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है, हम आशा करते हैं कि हमारा देश इसका लुत्फ उठाएगा हम PSL में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस की हार बर्दाश्त नहीं कर सके आकाश अंबानी, तिलक वर्मा का गुस्सा हार्दिक पर निकाला, VIDEO वायरल


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 16:21 IST