अपडेटेड 23 March 2025 at 16:19 IST
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की कटी नाक, अफरीदी के दामाद को तो कर दिया बर्बाद! लुटाए इतने रन
PAK vs NZ: 5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने अभी तक 3 मैच जीते हैं और एक मुकाबला पाकिस्तान के नाम रहा है। 5वां मैच 26 मार्च को खेला जाएगा।
Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। माउंट माउंगानुई में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 220 रनों का पहाड़ खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रनों पर ढेर हो गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बद से बदतर होते जा रहा है। हर मैच में उनकी धागा खोल पिटाई हो रही है। इससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि जिस गेंदबाज पर पाकिस्तान को सबसे ज्यादा नाज है, उसे सबसे ज्यादा मार लग रही है। हम बात कर रहे हैं शाहीन अफरीदी की, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में अपने 4 ओवरों में 49 रन पिटाए।
न्यूजीलैंड ने अफरीदी को किया बर्बाद
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पाक स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी काफी महंगे साबित हुए थे। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया तो काफी आलोचना भी हुई थी। अफरीदी ने इस शृंखला में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहले मैच से ही ढेर सारे रन बनाए। कीवी बल्लेबाजों ने शाहीन अफरीदी को आड़े हाथों लिया और उनकी जमकर धुनाई की।
पहले टी20 मैच में शाहीन अफरीदी ने 2 ओवर डाले और 17 रन लुटाए। दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से 15 ओवर का हुआ। इस मैच में भी अफरीदी काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 3 ओवर में 31 रन लुटाए। उनके एक ओवर में 3 बड़े-बड़े छक्के लगे। तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी। इस मुकाबले में अफरीदी ने 4 ओवरों में 36 रन दिए। रविवार को खेले गए चौथे टी20 मैच में शाहीन अफरीदी ने अपने 4 ओवर में 49 रन खर्च कर दिए। कुल मिलाकर देखें तो अफरीदी ने इस सीरीज में अभी तक 13 ओवर डाले हैं और 127 रन लुटाए हैं।
न्यूजीलैंड ने जीती T20I सीरीज
5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने अभी तक 3 मैच जीते हैं और एक मुकाबला पाकिस्तान के नाम रहा है। 5वां मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। अभी तक हुए 4 मैचों में से 3 मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: ऐसा लगा मानो भगवान मिल गए... बीच मैदान कोहली के कदमों में गिरा फैन, विराट ने झुककर उठाया और लगाया गले; VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 16:19 IST