अपडेटेड 2 June 2024 at 08:23 IST

Hardik Natasa: हार्दिक संग तलाक की अफवाहों पर नताशा करेंगी बड़ा खुलासा? क्रिप्टिक पोस्ट में क्या कहा

Hardik Natasa Divorce News: हार्दिक पांड्या और नताशा ने 2020 में शादी की थी और अब चार साल बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी मैरिड लाइफ ठीक नहीं चल रही है।

Follow :  
×

Share


हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक | Image: @hardikpandya93/instagram

Hardik Natasa Divorce News: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी मॉडल पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अभी तक तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है। हार्दिक इस समय अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप के लिए गए हुए हैं। दूसरी ओर उनकी पत्नी नताशा भारत में रहते हुए लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद हलचल मच गई है। 

हार्दिक और नताशा ने 2020 में शादी की थी और अब चार साल बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी मैरिड लाइफ ठीक नहीं चल रही है। दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें कई दिनों से बन रही हैं।

हार्दिक पांड्या संग तलाक की खबरों पर नताशा

नताशा सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पोस्ट कर रही हैं। वह साफ साफ तो तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट नहीं कर रही लेकिन क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए बहुत कुछ कह रही हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है। उन्होंने कार के अंदर की एक फोटो शेयर की है जिसमें वह चाय का कप पकड़े नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने फैंस से एक सवाल किया है जिसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं।

उन्होंने ये फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाई है जिसके साथ उन्होंने लिखा कि कैसे सफेद कपड़े पहनते हुए वह गाड़ी में ब्लैक टी पी रही हैं। साथ ही उन्होंने लिखा- “Will I spill the tea?” अब इसका साफ सीधा मतलब निकाला जाए तो यही होगा कि क्या मैं चाय गिरा दूंगी। हालांकि, इसके और भी मतलब हैं। इसका एक मतलब ये भी होता कि क्या मैं कुछ गॉसिप बताऊंगी या कुछ खुलासा करूंगी।

“कोई सड़क पर आने वाला है…”

जाहिर है कि उनके इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच फिर से हलचल बढ़ गई है और वे कयास लगाए रहे हैं कि क्या अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए नताशा कुछ कहना चाह रही हैं। बता दें कि ऐसा ही एक क्रिप्टिक पोस्ट उन्होंने कुछ दिन पहले भी किया था जब उन्होंने ड्राइविंग स्कूल से एक फोटो शेयर की और लिखा- ‘कोई सड़क पर आने वाला है’। फैंस ने इस चीज को तलाक के बाद मिलने वाली एलिमनी यानि गुजारा भत्ता के साथ जोड़ दिया था।

ये भी पढ़ेंः नताशा को अब नहीं किसी की जरूरत! हार्दिक से तलाक की अफवाहों के बीच शेयर किया ऐसा वीडियो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 June 2024 at 08:23 IST