अपडेटेड 17 July 2024 at 12:04 IST

वर्ल्ड कप जीत घर लौटे हार्दिक नहीं देख पाएं बेटे का चेहरा, नताशा का बड़ा कदम, अब तलाक कन्फर्म!

Hardik-Natasa News: हार्दिक पांड्या के घर पहुंचते ही पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने बड़ा कदम उठाया जिससे दोनों के बीच तलाक की खबर और तेज हो गई है।

Follow :  
×

Share


हार्दिक को छोड़कर चली गईं नताशा | Image: X

Hardik-Natasa News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा। वर्ल्ड कप से पहले जो हार्दिक फैंस के लिए विलेन बने हुए थे वो अब हीरो बन चुके हैं। सोमवार को वो जब महीनों बाद अपने घर यानि वडोदरा पहुंचे तो उनका सवैग से स्वागत किया गया। सड़कों पर फैंस का हुजूम देखने को मिला। इन सब के बीच हार्दिक पांड्या अपने बेटे से मिलने के लिए जरूर बेकरार होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

हार्दिक पांड्या के घर पहुंचते ही पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने बड़ा कदम उठाया जिससे दोनों के बीच तलाक की खबर और तेज हो गई है। नताशा की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वो अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।

हार्दिक को अकेला छोड़ कहां गईं नताशा?

नताशा के इस फैसले से हार्दिक पांड्या के फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि नताशा अपने साथ बेटे अगस्त्य को भी लेकर गईं हैं। इसका मतलब है कि महीनों बाद घर लौटे हार्दिक को अपने बेटे के साथ वक्त बिताने का मौका भी नहीं मिल सका। इस बीच बड़ा सवाल ये भी है कि हार्दिक पांड्या के वडोदरा पहुंचते ही नताशा ने ये कदम क्यों उठाया और आखिर वो गईं कहां हैं।

बेटे के साथ मायके गईं नताशा?

नताशा को बीती रात बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। ये देखकर फैंस हैरान हैं क्योंकि हार्दिक बहुत दिनों बाद अपने घर पहुंचे हैं लेकिन वहां उन्हें पत्नी और बेटे का साथ नहीं मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा अपने बेटे के साथ मायके के लिए रवाना हुईं हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने बैग पैक की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'साल का वो समय...।'

हार्दिक पांड्या के साथ तलाक की खबरों के बीच नताशा को एयरपोर्ट पर देख फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो अपने बेटे के साथ सर्बिया जा रही हैं जहां उनके पेरेंट्स रहते हैं। बता दें कि हार्दिक-नताशा ने साल 2020 में एक दूसरे से शादी की थी और उसी साल 30 जुलाई को वो माता-पिता भी बने। 

इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने खोला पहला पत्ता जिससे हार्दिक को लगेगा झटका! ये खिलाड़ी बन सकता है भारत का T20 कप्तान
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 11:07 IST